रांची, झारखण्ड । जुलाई | 04, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन. सी.सी. द्वारा सी. ए. टी.सी. -5 एवं टी.एस.सी. लांच कैंप का आयोजन 02 जुलाई 2017 से 11 जुलाई 2017 तक चलेगा
आज दिनांक 04 जुलाई 2017 को नशा के दुष्परिणामो के बारे में कैडेटों को बताया गया एवं आसपास के लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करने को कहा , कैडेटों को विभिन्न परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई एवं उचित निर्णय लेने के गुर सिखाए गए और कैडेटों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गए |यहाँ उपस्थित सभी कैडेटों को 44 बटालियन एन. सी.सी. के कामन्डिंग अफसर कर्नल अजय सिंह शेखावत ने कश्मीर के मुद्दे पर जानकारी साझा की |