राची, झारखण्ड | अप्रैल | 08, 2023 :: झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल ( जेपीएसी )द्वारा आयोजित 6 से 8 अप्रैल तक चलने वाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
एक्सपो के तीनों दिन उम्मीद से अधिक फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन दो हजार से अधिक , दूसरे दिन 5 हजार के करीब एवं अंतिम दिन तीन हजार से अधिक फोटोग्राफर एक्सपो का हिस्सा बने ।
वहीं फोटो एक्सपो के तीनों दिन फोटोग्राफी वर्कशॉप ,फैशन शो में परिधान प्रदर्शनी एवं फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वहीं तीनों दिन फोटो से संबंधित कंपनियां यहां पहुंच कर अपने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किये।
मौके पर जेपीएसी के अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित उर्फ गब्बर भाई ने कहा कि यह एक्सपो पूरी तरह सफल रहा।
हम सबों ने जितना उम्मीद किया था उससे भी अधिक फोटोग्राफरों का भीड़ यहां इकट्ठा हो इस एक्सपो का लाभ लिए।
वही महासचिव उपेंद्र कुमार ने कहा कि यह इमेजिंग एक्सपोर्ट फोटोग्राफरों में मई उत्तेजना लाएगा ।
कोषाध्यक्ष राजेश कुमार व यस प्रजापति ने कहा इस बार का एक्सपो बीते अन्य एक्सपो से बेहतर रहा।
इस बार झारखंड के अलावे बंगाल ,छत्तीसगढ़ , पंजाब ,हरियाणा व बिहार आदि से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए।