Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

महामहिम राज्यपाल झारखंड ने वुशु खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें किट प्रदान किया

रांची झारखण्ड  | मई | 20, 2022 ::  महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री रमेश कुमार बैस ने वुशु खिलाड़ियों से मुलाकात की ।इस अवसर पर उन्होंने चयनित वुशु खिलाड़ियों को किट प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि झारखंड के खेल और खिलाड़ियों से विशेष लगाव रखनेवाले महामहिम ने इस हेतु विशेष अनुदान की व्यवस्था की और झारखंड वुशु एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण करने हेतु किट की व्यवस्था की।महामहिम ने सांकेतिक रूप से किट का वितरण चुने हुए पदक विजेता खिलाड़ियों मीनू मुंडा,श्रेया कुमारी,तारा कुमारी,
निशांत तिरकी,विशाल गंझू,
देव कुमार बेदिया,रोहित महतो और
वासुदेव टोप्पो के बीच किया।
इस अवसर पर उपस्थित शिवेंद्र दुबे ने सभी का महामहिम से परिचय करवाया।झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री चंचल भट्टाचार्य ने राज्यपाल को बुके प्रदान किया।
महामहिम ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्होंने उनसे और भी ज्यादा पदक जीतकर राज्य का मन बढ़ाने की उम्मीद जताई।
इस अवसर राज्य वुशु संघ के उदय साहू , शैलेन्द्र दुबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply