Breaking News Latest News बिज़नेस

हमारी प्राथमिकता व्यापारियों के बीच की है : कुणाल आजमानी

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के 8 सितंबर को चुनाव होने है।
इस बार दो प्रतिद्वंद्वी टीम कुणाल और टीम किशोर आमने – सामने है।
दोनो टीमों की प्राथमिकताएं व्यापारियों के बीच काफी दिलचस्प बना हुआ है।
सबसे ज्यादा आकर्षक प्राथमिकताएं टीम कुणाल की है, क्योंकि टीम कुणाल के कुणाल आजमानी वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू के टीम में महासचिव रह चुके है और लगभग 10 सालों से चैंबर को सेवा दे रहे है।
टीम कुणाल के टीम में सभी प्रत्यासी पुराने और अनुभवी सदस्य है।

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने अपने प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिकता व्यापारियों के बीच की है।
हमने साल भर रिसर्च करने के बाद राज्य की व्यापारिक प्रणाली को अध्यन्न करके बनाया है।

श्री आजमानी ने बताया कि हमारी प्राथमिकताओं में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करना, जीएसटी का सरलीकरण करवाना एवं सिंगल विंडो को राज्य में प्रभावशाली बनाना, राज्य ज्यादा से ज्यादा से पूंजी निवेश के लिए अनुकूल माहौल करवाना, टूरिज्म हब के रूप में झारखंड कैसे प्रभाव शाली हो इस पर विषेश योजना बनाकर सरकार से कार्य करवाना, व्यवसाय के विकेंद्रीकरण के लिए रिंग रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर, थोक वस्त्र मार्केट, आयरन मार्केट, बिल्डिंग मटेरियल मार्केट, एवं अन्य मार्केट स्थापित करवाना, राँची से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करना, झारखंड के शहरों के मध्य वायु सेवा जल्द स्थापित करवाना, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास करवाना, उद्योग एवं व्यापार नियामक आयोग के गठन का प्रयास करवाना, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास करवाना, मास्टर एवं जोनल प्लान के विसंगतियों को दूर करवाना, बिजली वितरण व्यवस्था प्रोफेशनल के हाथों में देकर सुव्यवस्थित करवाना निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु प्रयास, एफजेसीसीआई के सभी रीजन में अपना कार्यालय स्थापित करवाना, राईट टू सर्विस एक्ट सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, लाईसेंसों का मिनिमाइजेशन एवं सरलीकरण, कानून व्यवस्था की स्थित में व्यापक सुधार, पुलिस रिफार्म लागू करवाने हेतु विशेष प्रयास करवाना। यह सभी हमारी टीम कुणाल की प्राथमिकता है।

सत्र 2019 – 2020 के लिए टीम कुणाल से कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल है।

Leave a Reply