Breaking News Latest News लाइफस्टाइल

गुजराती पटेल समाज के बंधुओं के लिए हेल्थ चेकअप शिविर व रक्तदान शिविर

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: राँची गुजराती पटेल समाज के तत्वाधान में पटेल भवन लालपुर में समाज के बंधुओं के लिए हेल्थ चेकअप शिविर व रक्तदान शिविर लगाया गया |
शिविर में आर्किड अस्पताल से डॉक्टरों का टीम द्वारा डयबिटीज, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, नेत्र जाँच, वजन का जाँच किया गया | वही रक्तदान शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन के ब्लड बैंक के टीम द्वारा एवं नेत्र जाँच शिविर भल्ला नेत्र फाउंडेशन से डॉ विक्रम भल्ला द्वारा लगाया गया |

राँची गुजराती पटेल समाज के प्रमुख छगन भाई पटेल ने बताया कि आज के दिन में बढ़ती बीमारी को देखते हुए हमलोगो ने अपने समाज के लोगो के लिए जाँच शिविर लगाया है ताकि फिट इंडिया के तहत बीमारी आने से पहले ही पता चल जाने से कोई भी अपने आप को स्वास्थ्य रखता है|

आने वाले दिनों में हमारे घर के बच्चे, महिलाएं अपने स्वास्थ्य को कैसे बेहतर रखे इसके लिए और भी कारगार कदम हम उठाएंगे |

सचिव रमेश भाई पटेल ने बताया कि रांची में रक्तो की कमी को देखते हुए पटेल समाज के लोगो ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है, आगे और भी लोग जागरूक हो इसके लिए हम समाज के लोग ऐसा शिविर लगाते रहेंगे |

उपप्रमुख रामजी भाई पटेल ने बताया कि हेल्थ चेकअप जाँच शिविर में समाज के 125 पुरुष, महिलाएं एवं बच्चो ने जाँच करवाया, वही रक्तदान शिविर में 27 रक्तदानों ने अभी तक रक्तदान किया |

शिविर को सफल बनाने में सह सचिव जवाहर लाल पटेल, केशव भाई पटेल, जेटा भाई पटेल, अमृत भाई पटेल, अनुराग पटेल, बीरेंद्र पटेल, अनिल पटेल, हेमंत पटेल, सतीश पटेल, सरद पटेल, विनोद पटेल, चंचल बेन पटेल, आरती बेन पटेल, गंगा बेन पटेल समेत समाज के लोगो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

Leave a Reply