Breaking News खेल

पांच दिवसीय योगासना प्रशिक्षण शिविर 2021 वर्चुअल माध्यम से शुरु

झारखण्ड | अक्टूबर  | 09, 2021 ::  पांच दिवसीय योगासना प्रशिक्षण शिविर 2021 का आयोजन नवोदय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के द्वारा वर्चुअल माध्यम से दिनांक 9 अक्टूबर 2021 संध्या 3:00 बजे से 4:30 तक किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर विनीत गोस्वामी NSPF- चेयरमैन, श्री प्रमोद कुमार NSPF एडवाइजरी चीफ, संजय सिंह (YSAJ अध्यक्ष )एवं श्री विपिन कुमार पांडे जी ( YSAJ महासचिव) के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस कार्यक्रम का संचालक श्री आर्य प्रह्लाद जी के द्वारा किया गया एवं मार्किंग सिस्टम और सभी वर्ग के योग के कंपलसरी आसनों की कक्षाएं श्री मलय कुमार दे के द्वारा दिया गया ।

इस कार्यक्रम में नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रबंधक निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह जी, प्रबंध निदेशक संस्थापक व प्रधान सचिव श्री देव कुमार सेन जी, कोषाध्यक्ष श्री सरोज कुमार यादव जी, प्रशिक्षक श्री मलय कुमार दे श्री जगदीश सिंह जी श्रीमती श्राबोनी मिश्रा जी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्री चंदू कुमार सुश्री मोनालिसा गुप्ता श्रीमती आरती झा जी, एवं नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के सदस्य गण एवं खिलाड़ियों ने जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

प्रथम दिवसीय कार्यक्रम का समापन श्री देव कुमार सेन प्रधान सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर समापन किया गया ।

Leave a Reply