Breaking News बिज़नेस

एक्सपो उत्सव विस्टा- २०२१ का झारखण्ड वासियों में ज़ोरदार उत्साह

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 09, 2021 :: जेसीआई रांची का उपभोक्ता मेगा ट्रेड फेयर “एक्सपो उत्सव 2021 ” 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर” तक अपने नए प्रारूप डिजिटल – वर्चुअल स्टाल्स में आयोजित किया जा रा है |पहले ३ दिन में डेढ़ लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने एक्सपो उत्सव की वेबसाइट जाकर डिजिटल शॉपिंग का लुफ्त उठाया.

पहले ३ सिनो के लकी ड्रा के विनर्स रहे : पायल कौर, रितिका रानी ,शिवम् अग्रवाल, अंकित जैन, आयुषी रानी, साक्षी अग्रवाल, चांदनी कुमारी, अलीशा आहूजा, विक्की जुनेजा,, विवेक पटेल, उमंग टेंवाला और शांति देवी.

ये झारखण्ड का पहला डिजिटल प्लेटफार्म में आयोजन किया जा रहा एक्सपो हैं. १२५ स्टाल से भरी इस एक्सपो में झारखण्ड के वासी बस एक क्लिक के माध्यम से अनेक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का चयन कर सकते है |
झारखण्डवासी हर ३ घंटे में लकी ड्रा में भाग ले कर Rs 9999 तक के आकर्षक उपहार जीत सकते है. साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन में भाग लेने पर डिस्काउंट वॉचर्स लिए जा सकते जिसका उपयोग प्रतिष्ठित ब्रांड्स, इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम, कपड़ो के शोरूम और अन्य जगह किया जा सकता है | मेगा ट्रेड फेयर “एक्सपो उत्सव 2021 ” में अनेक तरह के प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जैसे मास्टर शेफ, डांस प्रतियोगिता, डॉग शो, पेंटिंग प्रतियोगिता,मिस्टर और मिस एक्सपो , क्यूट बेबी शो |

एक्सपो के प्रिंसिपल पार्टनर् है अपोलो क्लिनिक रांची, टाइटल स्पांसर हैं पोलीकैब, एसोसिएट पार्टनर है श्री गजानंद जेवेल्लेर्स, जिओ पेंट्स,जर्मन पेंट्स,इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर है पंचरत्न ग्रुप, सिक्योरिटी पार्टनर है बागला सिक्योरिटी, बैंकिंग पार्टनर है आईसीआईसीआई बैंक, लर्निंग पार्टनर है एक्विलिब्रियम क्लासेज, वाओ डिटेलिंग स्टूडियो, रेस्टोरेंट पार्टनर है सेवंथ हेवन, ट्रांसपोर्टेशन पार्टनर है AC सर्विसेज, एजुकेशन पार्टनर है इ-लर्न विद्या, डिजाइनिंग पार्टनर है नवनिर्माण, और ब्यूटी पार्टनर है F सैलून.

Leave a Reply