रांची, झारखण्ड । मई | 06, 2018 :: आज यहाँ स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रथम सी बी एस ई /आई सी एस ई वुशु चैंपियनशिप सम्पन्न हो गयी।
इस चैंपियनशिप में विभिन्न 12 स्कूलों के तकरीबन 250 खिलाड़ियो ने भाग लिया।
चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन आज यहाँ वेद रत्न मोहन ,उप निदेशक साझा ने किया।
आज हुए इस चैंपियनशिप की विजेता टीम सरला बिरला पब्लिक स्कूल की टीम रही जिसके खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड 9 सिल्वर एवम 13 ब्रोंज मेडल जीतते हुए कुल 80 पॉइंट हासिल किए। दूसरे स्थान पर सत माइकल स्कूल की तिमरहि जिसने 6 गोल्ड एवम 2 सिल्वर मेडल जीतकर कुल 36 पॉइंट हासिल किए ,तीसरे स्थान पर रही लाल लाजपत राय की टीम 20 पॉइंट हासिल किए एवम 3 गोल्ड 1 सिल्वर एवम 2 ब्रोंज मैडल जीते।
आज हुये इस चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उमेश कुमार साहू ,विशिष्ट अतिथि अरविंद शाहदेव सहित झारखंड वुशु एसोसिएशन के डॉ अंशु ,उदय साहू,शैलेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियो के बीच मैडल एव प्रमाण पत्र बांटे।
इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में एल प्रदीप सिंह, दीपक गोप,वाहिद अली,कार्तिक राम,सुशील कच्छप, मनोज कर्मकार आदि का विशेष योगदान रहा।