रांची , झारखण्ड | मार्च | 18, 2019 :: आज यहाँ स्थानीय संगम गार्डन के सभागार में झारखंड वुशु एसोसिएशन के 2017-2018 सत्र के पदक विजेता खिलाड़ियो को सन्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी एवम अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे जिन्होंने प्रत्येक वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ियो को सन्मानित किया।
इस सन्मान समारोह में वुशु के प्रारंभिक कोच जिन्होंने झारखंड में वुशु के खेल के विकाश में सहयोग दिया को सन्मानित किया गया। इस दौरान एल प्रदीप कुमार सिंह, दीपक गोप,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, रत्नेश कुमार,रजि अहमद,शशिकांत पांडे,गोकुलानंद मिश्रा एवम शैलेन्द्र दुबे को सन्मानित किया गया।
वुशु की पहली पदक विजेता पुरुष एवम महिला खिलाड़ी भी हुए सन्मानित –
इस समारोह में वुशु की पहली पदक विजेता खिलाड़ी प्रतिमा कुमारी( वर्तमान में शिक्षा के छेत्र में कार्यरत है) एवम पहला पुरुष पदक विजेता खिलाड़ी सूजन चटर्जी( वर्तमान में इंडियन आर्मी में कार्यरत, अपनी ड्यूटी के कारण अनुपस्थित थे ) को सन्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुनील साहू, मधु कांत पाठक,मनोज साहू,,अनिल कुमार जायसवाल,चंचल भट्टाचार्य, डॉ रमाशंकर सिंह,मिथलेश साहू,मनोज महतो,शिवेंद्र दुबे,उदय साहू, शैलेंद्र दुबे आदि मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों को सन्मानित किया।
तकरीबन 42 खिलाड़ी हुए सन्मानित- आज हुए इस समारोह में सत्र 2017- 18 के तकरीबन 42 खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में झारखंड के लिए पदक जीता।