रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 30, 2021 :: आज रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वावधान में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के सभागार में
प्रो० उमाकांत चौधरी मेमोरियल झारखंड राज्य मलखंब खिलाड़ियों का मलखंब सम्मान समारोह आयोजित किए गए।
सम्मान समारोह के अंतर्गत आज जिला एवं राज्य स्तरीय मलखंब बालक-बालिका खिलाड़ियों को संम्मानित किए गए ।
राँची जिला मलखंब संघ कि ओर से धुर्वा स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय में महान समाजसेवी, शिक्षाविद,जनता दल यूनाइटेड जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष स्व प्रो० उमाकांत चौधरी जी के 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रो० उमाकांत चौधरी मलखंब सम्मान 2021 के अन्तर्गत सभी जिला /राज्य/राष्ट्रीय बालक-बालिका खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार चौधरी , विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय सचिव श्री सजल बनर्जी , विशिष्ट अतिथि रूबी चौधरी सुरूति स्वरनेम जी ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी ।
झारखंड राज्य मलखंब संघ के महासचिव डॉ०अजय झा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।
जबकि राँची जिला मलखंब संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अनुज वर्मा , प्रशिक्षक विवेक कुमार, इस्तियाक अंसारी , राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार,शुभम सिंह ,शुभम प्रसाद एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन इस समारोह के आयोजन सचिव अवधेश ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर लगभग साठ मलखंब खिलाड़ियों को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मलखंभ खिलाड़ियों ने पिरामिड,पोल मलखंब, रोप मलखंब हैंगिंग मलखंब का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया।
पोल मलखंब पर बालक वर्ग से निखिल कुमार , रवि कुमार , रोहण नायक , शिवा कुमार तथा हैंगिंग मलखंब पर जीतेश कुमार , राकेश नायक एवं बालिका वर्ग से रोप मलखंब पर अनुशिखा कुमारी , रश्मि कुमारी ,रिया ठाकुर तथा दिव्या कुमारी ने आंखों में पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया।