Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत परिवर्तन एक सोच का आयोजन  15 सितम्बर से

 

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 13, 2022 ::

झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “परिवर्तन” एक सोच का आयोजन आगामी 15 सितम्बर से 15 अक्टोबर तक किया जायेगा
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विगत कई सालो से 800 से अधिक शाखाओ की माध्यम से स्वच्छ भारत – स्वस्थ्य भारत के अंतर्गत विभीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है …क्योंकि हमारा ऐसा मानना है की स्वच्छ भारत ही स्वस्थ्य भारत का निर्माण कर सकता है
झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नन्दलाल अग्रवाल जी के ससक्त नेतृत्व में एवं प्रांतीय संयोजक स्वछता एवं पर्यावरण संरक्षण विनीता सिंघानिया जी के प्रयास से झारखण्ड प्रान्त की लगभग 50 से अधिक शाखाये एवं इस वृहत एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगी अभी तक *समर्पण शाखा* समेत अन्य कई शाखाओं ने अपनी सहमती दी है
इस बार स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभीन कार्यकमो का समावेश किया जा रहा है …
• कोई भी ऐसी जगह जहाँ सफाई नहीं है उस जगह को युवा साथियों द्वारा पूर्ण रूप से सफाई का कार्य किया जायेगा एवं साथ ही उस जगह दोबारा ऐसी अव्यस्था ना हो ऐसी व्यवस्था करने हेतु स्थान पर डस्टबिन शाखाओ द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा
• यथासंभव स्थान पर उपलब्ध दीवार पर जागरूकता सन्देश देकर लोगो को सन्देश देने का प्रयास किया जाएगा
• दुर्गा पूजा पंडालो पर बैनर द्वारा पर्यवरण एवं स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
• छेत्र के विभीन स्थानों पर डस्टबिन रखवाने का प्रायस करना
• सफाई कर्मचारियों को सम्मनित करना एवं उनका उत्साह वर्धन करना
• ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का प्रयास करना
एवं इसके अलावा भी विभीन शाखाओ द्वारा सफाई एवं स्वछता से सम्बंधित कार्यकमो का आयोजन किया जायेगा

झारखंड प्रान्त द्वारा विनीता सिंघानिया जी के सफल प्रायस से 5 जून को विस्वा पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रान्त में करीब 9000 वृक्षारोपण का कार्य संपन हुआ था और यह लक्ष्य करीब 21 हजार वृक्षारोपण का है, एवं साथ ही विगत वर्ष में पुरे प्रान्त में 5000 पौधारोपण का लक्ष्य लिया गया था जो प्रांतीय अध्यक्ष श्री नन्दलाल जी के मार्गदर्शन में प्रांतीय संयोजिका केप्रयास से विभीन शाखाओ के योगदान से 13 हजार से अधिक वृक्षारोपण के रूप में सफल हुआ और साथ ही पुरे प्रान्त में करीब 3000 कार बिन का वितरण भी किया गया था ताकि अपने परिवारजनों के साथ घूमते समय कार में जो कचरा होता है वो यहाँ वहां ना फेका जाये उसी कार बिन में डाला जाये.

आनेवाले समय में भी युवा साथियों द्वारा इस छेत्र में विभीन प्रकार के कार्यकमो का आयोजन किया जाता रहेगा. साथ ही साथ मैं विनीता सिंघानिया आप सभी समाज बंधुओ से भी आग्रह करूंगी ना तो खुद गन्दगी फैलाये और दुसरे भी स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दे इसके लिए सबको उत्साहित करे, साथ ही यथासंभव किसी भी अवसर पर वृक्षारोपण एवं उसके देखरेख का प्रयास करे.

 

Leave a Reply