रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 12, 2017 :: राष्ट्रीय एकता शिविर (एन.आई.सी.-1) का आयोजन गुजरात नगर हवेली दीऊ एवं दमन निदेशालय द्वारा राजकोट में 24 अगस्त 2017 से 04 सिंतबर 2017 तक किया गया | इसमें भाग लेने के लिए बिहार एवं झारखंड निदेशालय की ओर से मारवाड़ी कॉलेज , राँची के एन.सी.सी. अधिकारी मेजर (डॉ.) महेश्वर सारंगी के नेतृत्व में 16 एन.सी.सी. कैडेट्स को भेजा गया था |इसमें मारवाड़ी कॉलेज , राँची के 10 बॉयज़ कैडेट एवं आई.टी.आई. के 06 गर्ल्स कैडेट शामिल थी। कैम्प में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम , वाद-विवाद प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता और बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कैम्प में आंध्र प्रदेश,बिहार एव झारखण्ड ,दिल्ली, कर्नाटक,करेल ,मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र ,पंजाब एवं हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा,वेस्ट बंगाल, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर , गुजरात के 600 कैडेट्स शामिल थे । कैम्प में SD/SW/JD /JWमें से तीन-तीन
बेस्ट कैडेट का चयन किया गया , SD में महाराष्ट्र के अंडर अफसर मनीष सिंह का प्रथम बेस्ट केडेट्स , बिहार एवं झारखंड निदेशालय के सीनियर अंडर अफसर राहुल सिंह मुंडा को द्वितीय बेस्ट कैडेट एवं तीसरे स्थान पर दिल्ली निदेशालय के कैडेट अरिद अमन उपाध्याय रहा | संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन के फाइनल प्रोग्राम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के लिए बिहार एवं झारखंड निदेशालय के कैडेट सुगंध श्रेष्ठ का चयन किया गया साथ ही संगीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र दे कर समानित
किया गया
कैम्प की ओर से विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का दर्शन कराया गया वही मंदिर से सटे अरब सागर को देखने का मौका कैडेटो को मिला वहाँ से लोटते समय धीरू भाई अंबानी का पैतृक घर चोरवाड़ को देखने का मौका मिला साथ ही कपास को धागे के रूप में परिवर्तीत होते हुए कारखाने में देखने का मौका मिला।
इस राष्ट्रीय एकता शिविर में कैम्प की ओर से विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का दर्शन कराया गया वही मंदिर से सटे अरब सागर को देखने का मौका कैडेटो को मिला वहाँ से लोटते समय धीरू भाई अंबानी का पैतृक घर चोरवाड़ को देखने का मौका मिला साथ ही कपास को धागे के रूप में परिवर्तीत होते हुए कारखाने में देखने का मौका मिला।
इस राष्ट्रीय एकता शिविर में सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल सिँह मुन्डा , अण्डर ऑफिसर अंशुमन अनुराग , सार्जेट पीयूष सिँह , शरद कुमार , कुलदीप कुमार साहु , बिपीन कुमार ,प्रदीप कुमार , वीरेन राज बड़ाईक , सुगंध श्रेष्ठ , अंडर अफसर विनीता कुमारी , सार्जेंट मधु कुमारी , तारा कुजूर ,लक्ष्मी टोप्पो , दीक्षा कुमारी , सोनल कुमारी आदि शामिल थे |
गुजरात से राष्ट्रीय ऐकता शिविर में अपनी छाप छोड़ कर कैडेटों के वापस आने पर झारखंड एन.सी.सी मुख्यालय राँची की ओर से स्वागत समारोह किया गया | झारखंड एन.सी.सी. के कमांडर ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय एकता शिविर गुजरात के राजकोट में सीनियर डिवीज़न में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मारवाड़ी कॉलेज , राँची के सीनियर अंडर अफसर राहुल सिंह मुंडा को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया एवं संगीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मारवाड़ी कॉलेज के ही एन.सी.सी. कैडेट को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया | उन्होंने कैडेटों से कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है , आप वहाँ से प्राप्त अपने अनुभवों को अपने जीवन मे उतारे एवं आगे बढ़े |आप सभी बधाई के पात्र है |