Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

अच्छी खबर :: रांची की सृष्टि रानी ने सेना की इ० म० इ० ब्रांच में आर्मी आफिसर बनकर झारखंड का नाम किया रोशन

रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 12, 2017 :: ए पी स्वर्णकार, मुख्य प्रबंधक, वाशरी विभाग, सी सी एल, रांची की सुपुत्री सुश्री सृष्टि रानी ने सेना की इ० म० इ० ब्रांच में आर्मी आफिसर बनकर झारखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Army officer

सृष्टि एक प्रतिष्ठित इंजीनेयरिंग कॉलेज से बी टेक करने के  बावजूद देश की रक्षा में आगे आई है।सृष्टि के हौसले को काफी सराहा जा रहा है।

करीब साल भर की कठिन ट्रेनिंग के बाद 9 सितम्बर 2017 को चेनई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में पासिंग आउट पैरेड के दौरान सृष्टि को सेना के स्टार लगे। इस अवसर पर उसके माता पिता एवं मित्रगण मौजूद थे।

झारखण्ड के रांची निवासी सृष्टि रानी ने 2015 में बिट्स पिलानी के हैदराबाद कैंपस से बी टेक करने के बाद बंगलौर से एस एस बी क्वालिफाइ किया। पूरे देश से सिर्फ 32 लड़किओं ने क्वालिफाईं किया। इसमे झारखण्ड से दो लड़कियों का चयन हुआ है। इसके बाद एक साल तक सृष्टि ने चेनई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिछन लिया। जिसके उपरांत सृष्टि को सेना के इ एम् इ (इलेक्ट्रोनिक्स एन्ड मेकेनिकल इंजीनीरिंग ) ब्रांच में आर्मी ऑफिसर (लेफ्टिनेंट) की उपाधि दी गई है।

Leave a Reply