रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 12, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 12 सितम्बर 2017, दिन मंगलवार
मेष- दिल दिमाग का अच्छा सामंजस्य रहेगा,
कुटुंब का सुख मिलेगा,
कोई रकम यदि हाथ लग जाये तो उसे अवशय संचित कर लें,
निर्णय ठोंक बजा कर लें। वृष- मस्ती के साथ दिनचर्या ब्यतित होगा,
दाम्पत्य जीवन में थोडी सामंजस्य बनाकर चलें छोटी मोटी बातों को तुल ना देना उचित होगा,
दैनिकचर्या में थोडी बदलाव लाकर परिवर्तन कर सकते हैं।
मिथुन- बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा,
शत्रु बाधा के कारण थोडी परेशानी हो सकती है,
उधार बाकी के कारबार से बचने का प्रयास करें।
कर्क- योजना सफलीभूत होंगी,
मन मस्तिष्क संतुलित रहेगा,
बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बिशेष लाभ की उम्मिद है,
बजरंगबली को सिंदुर अर्पित करें सब सही हो जायगा।
सिंह- भाग्योन्नती के प्रबल अवसर हैं,
धार्मिक यात्रा के भी योग बनते हैं,
पराक्रम के कारण सफलता हाथ लगेगी,
ईष्टदेव का स्मरण करते हैं।
कन्या- शत्रु पराभव का समय आ गया है आप अपनी उर्जा का क्षय ना होने दें स्थिती को समय पर छोड दें स्वतः सब ठिक हो जायगा।
तुला- किये गये प्रयास में सफलता मिलने पर मन आनन्दित होगा,
पैत्रिक संपती के मामले में काफी सुधार होगी,
राहुदेव का स्मरण करते रहें।
बृषिचक- मन बडा ही रोमांटिक रहेगा,
कला से संबध रखने वाले जातकों के लिये बिशेष उन्नती का समय है,
आपकी सफलता के पीछे आपके भाईयों का भरपूर सहयोग रहेगा।
धनु- अपने दिनचर्या के साथ खान पान का बिशेष ख्याल रखें,
शुभ कार्य के पीछे खर्च होने की संभावना है,
माता दुर्गा का ख्याल मन में करते रहें।
मकर- मस्त मस्त दिनचर्या ब्यतित होगा,
नौकरी के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड सकता है,
अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नती होगी।
कुंभ- माता के द्वारा कोई खास लाभ मिलने की गुंजाईस है,
नये मकान जमीन के योग बन रहे हैं उस दिशा में उचित प्रयास करना चाहिये, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी।
मीन- आध्यात्मिक उन्नती के लिये उचित समय है गुरु के मार्गदशन का अनुसरण करते रहें,
भाई बहनों के साथ संबध प्रगाढ करने चेष्टा करें,
अच्छे परिणाम मिलेंगे।
————————————————————–
तिथी – सप्तमी रात्री 01.39 पर्यन्त, उपरान्त अष्टमी
पक्ष – कृष्ण
मास – आश्विन
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – कृतिका दिवा 09.38 पर्यन्त, रोहिणी दिशाशूल – उत्तर एंव वायब्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो, तो गुड ग्रहण कर घर से निकलें,
राहूकाल – 03.00 से 04.30
चौघडिया मुहूर्त – चल — 09.55 से 11.30
लाभ — 11.30 से 01.04
अमृत — 01.04 से 02.39
शुभ — 04.13 से 05.48
जन्मदिन मंगलम- श् 3 श्
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ देव गुरु बृहस्पति ‘‘ हैं। शुभ व्यवसाय- धर्मोपदेश, अध्यापन, प्रशासन, जलीय व्यापार, सलाहकार आदि। शुभ दिन- गुरुवार, सोमवार, रविवार, मंगलवार। शुभ रंग- पीला, सुनहरा, सफेद, लाल,। शुभ मंत्र- ॐ गुं गुरुवे नमः।आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
————————————————————–
तिथी – तृतिया दिवा 09.43 पर्यन्त, उपरान्त चतुर्थी
पक्ष – कृष्ण
मास – आश्विन
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – रेवती दिवा 01.15 पर्यन्त, उपरान्त अश्विनी दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें, आवश्यक हो, तो अदरक ग्रहण कर घर से निकलें,
राहूकाल – 09.00 से 10.30
चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 06.42 से 08.18
चल — 01.05 से 02.41
लाभ — 02.41 से 04.17 अमृत — 04.17 से 05.53
जन्मदिन मंगलम- श् 9 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ मंगलदेव ‘‘ हैं। शुभ व्यवसाय- सेना, पुलिस, औषधि, सर्जरी, होटल, गुड़, जमीन, स्वर्णाभूषण आदि। शुभ दिन- मंगलवार, सोमवार, गुरुवार, रविवार। शुभ मंत्र- ॐ मं मंगलाय नमः।देव- हनुमानजी। आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/