रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 25, 2021 :: मारुति मंगल फुटबॉल एकेडमी के सौजन्य से हो रही पांच दिवसीय मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन दिवस ( सेमी फाइनल) में पहला मैच तिग्गा ब्रदर्स खूंटी एवं एन एफ सी नायाटोली सिमलिया के बीच हुई। जिसमें एन एफ सी नयाटोली सिमलिया विजय रही।
दूसरा मैच आर केडी रखा एवं एफ सी यूनाइटेड कांके के बीच हुई जिसमें एफ सी यूनाइटेड कांके विजय रही। तथा फाइनल मैच में एन एफ सी नयाटोली सेमलिया एवं एफ सी यूनाइटेड कांके के बीच हुई जिसमें एफ सी यूनाइटेड कांके चैंपियन रही और एन एफ सी नया टोली सिमलिया उपविजेता रही।
मारुति मंडल फुटबॉल एकेडमी के सौजन्य से हो रही पांच दिवसीय मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मारुति मंगल परिवार के अध्यक्ष श्री विक्रम महतो के दिशा निर्देश में मारुति मंगल फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री सुमेश कुमार महतो, सचिव निरंजन गोप, कोषाध्यक्ष अनुज तिर्की एवं परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा तथा प्रतियोगिता में महिला सदस्यों का भी सहयोग सराहनीय रहा।
सब सामान महिला नेतृत्व करता में महिला टीम के अध्यक्ष परमेश्वरी देवी सचिव सुमित्रा देवी कोषाध्यक्ष प्रतिमा देवी के दिशा निर्देश में अन्य विभिन्न महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहा।