Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चैंबर :: कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

 

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 28, 2022 :: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के वर्तमान सत्र के कार्यकारिणी समिति की दूसरी बैठक होटल होलीडे होम में अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। केंद्रीय भू-जल प्राधिकरण के एक निर्देश से उत्पन्न होनेवाली समस्या पर बैठक में चिंता व्यक्त करते हुए यह अवगत कराया गया कि भू-जल के समस्त उपयोगकर्ता जैसे शहरी क्षेत्र में रिहायषी अपार्टमेंटस, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, सरकारी जल आपूर्ति एजेंसियों के लिए ड्रिंकिंग व घरेलू उपयोग सहित, बल्क वाटर सप्लायर्स, औद्योगिक, ईंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग प्रोजेक्टस, स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, को सीजीडब्ल्यूए से भू-जल निकालने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है। एनओसी के लिए पूर्ण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। ऐसा करने में असफल रहने पर कठोर पैनल एक्शन लेने की बात पर चिंता जताई गई। यह कहा गया कि इस निर्देश की जानकारी के अभाव में काफी लोग प्रभावित होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने आस्वस्त किया कि इसकी अंतिम तिथि को विस्तारित करने की पहल की जायेगी। बैठक में दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा हाल ही में इन्वायरमेंटल कंपनसेशन के नाम पर उद्यमियों को डिमांड रेज किया जा रहा है। डिमांड में विवरण भी नहीं होता जबकि इस डिमांड में उसका डिटेल उल्लेख करने की बाध्यता है। उद्यमियों की समस्या को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने इस मामले में पॉल्यूशन बोर्ड से वार्ता की बात कही।

बैठक में फेडरेशन को वृहद् रूप से राज्यस्तरीय स्वरूप देने की बात पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि यह हमारी मुख्य प्राथमिकता में हैं। कार्यभार संभालने के 4 दिन के अंदर ही लोहरदगा जिले का दौरा कर, जिले की समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इस सत्र के दौरान फेडरेशन द्वारा पूरे 24 जिलों का दौरा सुनिष्चित किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक जिले के व्यवसायिक संगठनों, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का फेडरेशन की उप समितियों में प्रतिनिधित्व सुनिष्चित किया जायेगा। चैंबर के कार्यालयीय परिसर का आधुनिकीकरण कर, वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से भी वर्षभर सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों से समन्वय स्थापित किया जायेगा ताकि पूर्व में अन्य जिलों से राजधानी रांची के बीच व्याप्त कम्यूनिकेशन गैप को समाप्त किया जा सके। फेडरेशन की सदस्यता संख्या में वृद्धि के लिए मेम्बरषीप ड्राइव चलाकर इस वर्ष अधिकतम संख्या में नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा। व्यापारियों के आपसी विवाद का समाधान संभव हो सके, इस हेतु मीडिएशन समिति का गठन भी किया गया है।

बैठक में चैंबर के वर्तमान सत्र के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। उप समितियों में मुख्यतः प्रशासनिक सुधार-शषांक भारद्वाज, ऑटोमोबाइल डिलर्स-अभिषेक सिंह/अमर साबू, बैंकिंग-विनय छापडिया/महेंद्र जैन, बिजनेस एक्सपेंसन-बिनोद बक्सी, चैंबर पत्रिका-सुनिल सरावगी/अभिषेक अग्रवाल, संविधान-ललित केडिया, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर-चंद्रेश बजाज/मनीष जैन, को ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड आउटसाइड-आलोक मल्लिक/अमित महेष्वरी, को ऑर्डिनेशन विद पॉलिटीकल-निरंजन शर्मा/सीए दीपक बंका, डाटा अपग्रेडेषन-वरूण जालान/मुकेष झा, डायरेक्ट टैक्सेशन-जेपी शर्मा,एजुकेशन-विकास सिन्हा/अमरेष श्रीवास्तव, इलेक्ट्रिक ट्रेड-विकास अग्रवाल/प्रभाकर गौतम, एनर्जी-बिनोद तुलस्यान, इन्वायरंमेंट पॉल्यूषन-खुशबू कटारूका मोदी/डॉ. सुरेशचंद जैन, फिल्म-कला-आनंद जालान/राजीव चौधरी, एफएमसीजी ट्रेड-संजय अखौरी/कृष्ण कुमार, फॉरेस्ट टिम्बर-तुलसी पटेल, जीएसटी स्टेट-ज्योति पोद्दार/राकेश चौधरी, जीएसटी सेंट्रल-रंजीत गाडोदिया/अभिषेक केडिया, हेवी मषीनरी टूल्स-अभिषेक नेमानी, इंपोर्ट एक्सपोट-विवेक टिबडेवाल, इंडोर आउटडोर एडवर्टाइजिंग-प्रेमचंद श्रीवास्तव/राजीव चटर्जी, इंडस्ट्री-बिनोद अग्रवाल, जल संरक्षक-विजय शंकर, मेडिसीन-रमन बोरा/सिद्धार्थ जयसवाल, मेम्बरषीप एक्सटेंशन-विवेक अग्रवाल/सौरव नरेडी, माईंस एंड मिनरल-ओपी लाल/प्रमोद चौधरी, मोटर पार्ट्स-सुभम महेष्वरी/अनुराग सिंह, रियल एस्टेट-अंचल किंगर/आलोक सरावगी, रिन्यूबल एनर्जी-प्रदीप जैन (गिरिडीह), स्पोर्ट्स-गौतम शाही/संतोष अग्रवाल, स्टेट एक्साइज-सुबोध जयसवाल/विवेक अग्रवाल, स्वच्छ भारत पौधरोपण-किशन अग्रवाल, टेलिकम्यूनिकेशन-हरजीत सिंह, टूरिज्म-सोनी मेहता, सेमिनार-सोनी मेहता/नवीन गाडोदिया, ट्रेड रिटेल-योगेंद्र पोद्दार/दीपक अग्रवाल, यूथ इंटरप्रिन्योर-रौनक जैन/निखिल मोदी, स्टेट लेवल को ऑर्डिनेषन विद ऑल चैंबर-नंद किशोर अग्रवाल/विजय मेवार, पीआरओ-ज्योति कुमारी, एफजेसीसीआई कनेक्ट-राहुल साबू/उत्सव परासर, वूमन इन्टरप्रिन्योर-मोनिका मेहता/आस्था किरण, ट्रेड फेयर-गौरव अग्रवाल/विक्रम चौधरी, चैंबर मीडिएषन-गिरीष मल्होत्रा/सीए अषोक साबू, आईटी-मनोज मिश्रा/रितेश गुप्ता, लॉ एंड ऑर्डर-प्रवीण लोहिया, श्रम एवं मापतौल-प्रमोद सारस्वत, होलसेल ट्रेड फूडग्रेन-शंभू गुप्ता/हरि कनोडिया, फेब्रीकेषन-अनिस सिंह/जसवींदर सिंह सम्मिलित हैं।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, संजय कुमार, प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, अनिष बुधिया, ज्योति कुमारी, मनीष सर्राफ, नवीन गाडोदिया, नवजोत अलंग, परेश गटटानी, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, सोनी मेहता, विकास विजयवर्गीय, निवर्तमान अध्यक्ष धीरज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, केके साबू, नवलकिषोर सिंह, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, रंजीत टिबडेवाल, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबडा, सदस्य निर्मल झुनझुनवाला, अमित किषोर, वरूण जालान, इंदरजीत सिंह, राजकिषोर यादव, कुणाल विजयवर्गीय, सुनिल गुप्ता, सुनिल सरावगी, बिनोद जैन, मनीष वर्मा, दीपक जयसवाल, रितेष कुमार, अभिषेक केडिया, विकास अग्रवाल के अलावा लोहरदगा, पलामू, गिरिडीह, गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply