Breaking News Latest News झारखण्ड

कोरोना महामारी के दौरान समाज के प्रति समर्पण और विपदा से निपटने में उच्च मानदंड स्थापित करने व अग्रणी भूमिका निभाने वालों को आज बसिया अनुमंडल मुख्यालय में सम्मानित किया गया

बसिया, झारखण्ड | जुलाई | 10, 2020 :: कोरोना महामारी के दौरान समाज के प्रति समर्पण, इस विपदा से निपटने में उच्च मानदंड स्थापित करने व अग्रणी भूमिका निभाने वालों को आज बसिया अनुमंडल मुख्यालय में सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का यह आयोजन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और झारखंड प्रेस क्लब के तत्वावधान में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पत्रकारिता, जनप्रतिनिधित्व, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन व स्वास्थ्य क्षेत्रों के माध्यम से अपनी सक्रियता के साथ कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने का काम किया है।उपरोक्त पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि के तौर पर श्री संजय बड़ाईक और श्री श्रीकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में बसिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी श्री संतोष बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०विजय लकड़ा, पत्रकारगण सर्वश्री केदारनाथ दास, कमलेश साहु, श्रीकांत, संजय बड़ाईक, शशिकांत भगत, हिमांशु रंजन, दुर्गा महतो, कमलेश दास सहित सामाजिक संगठन प्रदान के पाँच कार्यकर्ताओं को माननीय पेयजल स्वच्छता मंत्री श्री मिथलेश कुमार ठाकुर, जेयूजे/जेपीसी के अध्यक्ष श्री रजत कुमार गुप्ता व महामंत्री श्री शिवकुमार अग्रवाल के हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply