बसिया, झारखण्ड | जुलाई | 10, 2020 :: कोरोना महामारी के दौरान समाज के प्रति समर्पण, इस विपदा से निपटने में उच्च मानदंड स्थापित करने व अग्रणी भूमिका निभाने वालों को आज बसिया अनुमंडल मुख्यालय में सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का यह आयोजन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और झारखंड प्रेस क्लब के तत्वावधान में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पत्रकारिता, जनप्रतिनिधित्व, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन व स्वास्थ्य क्षेत्रों के माध्यम से अपनी सक्रियता के साथ कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने का काम किया है।उपरोक्त पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि के तौर पर श्री संजय बड़ाईक और श्री श्रीकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में बसिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी श्री संतोष बैठा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०विजय लकड़ा, पत्रकारगण सर्वश्री केदारनाथ दास, कमलेश साहु, श्रीकांत, संजय बड़ाईक, शशिकांत भगत, हिमांशु रंजन, दुर्गा महतो, कमलेश दास सहित सामाजिक संगठन प्रदान के पाँच कार्यकर्ताओं को माननीय पेयजल स्वच्छता मंत्री श्री मिथलेश कुमार ठाकुर, जेयूजे/जेपीसी के अध्यक्ष श्री रजत कुमार गुप्ता व महामंत्री श्री शिवकुमार अग्रवाल के हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
व्यवसायिक संवाद में चैंबर ने औद्योगिक विकास पर की चर्चा
राची, झारखण्ड | अक्टूबर 01, 2024 :: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा झारखण्ड के सामाजिक आर्थिक विकास पर आयोजित व्यवसायिक संवाद में महासचिव आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने शामिल होकर, प्रदेश की आर्थिक प्रगति में सहायक बिंदुओं पर चर्चा की। संवाद में […]
हिंदी प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 28, 2021 : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में हिंदी प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ रू-ब-रू हुए। मौके पर वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों और आने वाले समय की भावी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का आयोजन 29 मई से
रांची, झारखण्ड । मई | 17, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का आयोजन दिनांक 29 मई से 01 जून 2018 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे किया जा रहा है | इस अवसर पर छात्र छात्राओं को कला के […]