Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी काॅलेज राँची में फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग की परीक्षा संपन्न

रांची, झारखण्ड  | मई | 20, 2022 ::  मारवाड़ी काॅलेज राँची में एक वर्षीय डिप्लोमा इन डिज़िटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग सत्र 2021-22 के सेमेस्टर 1 की सभी सैद्धान्तिक और प्रायोगिक परीक्षाएँ संपन्न हो गई।

झारखंड के दो स्थापित छायाकारों ने विशेषज्ञ के रूप में विद्यार्थियों से डिजिटल कैमरा, एक्सपोज़र, लाईट, कंपोजिशन से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे और उन्हें मौके पर ही कैमरे की कई अलग अलग सेटिंग्स पर तस्वीरें खींचने तथा उनके परिणाम को विश्लेषित करने को कहा।

डिजिटल फोटोग्राफी एंड फिल्म मेकिंग विभाग के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन ने बताया कि मारवाड़ी काॅलेज में विगत दो वर्षों से फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण की पढ़ाई हो रही है। यह एक वर्षीय डिप्लोमा एड-आॅन कोर्स है जिसे प्लस टू के बाद कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है। इसके प्रथम बैच में तो कई कामकाजी तथा दूसरे महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने भी एडमिशन लिया था जो सभी पास आउट हो चुके हैं। अभी इस कोर्स का दूसरा बैच चल रहा है। आने वाले जून जुलाई में पुनः एडमिशन के लिए घोषणा मारवाड़ी काॅलेज राँची के वेबसाइट पर होगी।

Leave a Reply