रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 15, 2017 :: जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव का शुक्रवार को हुआ भव्य उद्घाटन।उद्घाटन झारखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी के कमलो द्वारा किया गया। श्री मरांडी ने एक्सपो की तारीफ करते हुए कहा की 2003 में उन्होंने टाउन हॉल में इसका उद्घाटन किया था और आज वही एक्सपो जिला स्कूल से होते हुए मोराबादी तक पहुँच गया है। और कहा संस्था युवाओं की संस्था है और झारखण्ड राज्य का विकाश भी ऐसे युवाओं द्वारा ही होना संभव है।
यह उत्सव 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक 5 दिनों का होगा। इस साल एक्सपो में 300 से भी ज्यादा देश-विदेश के स्टाल लगे है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मसाजर, मोबाइल, ए.सी, टी.वी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन जैसे सभी प्रोडक्ट सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक, ऐल.जी जैसे कई बड़े ब्रांड्स उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
वही ऑटो जोन में मारुती, फ़िएट, ऑडी, हुंडई, टोयोटा, यामाहा, हीरो, हार्ले डैविडसन, हौंडा, के.टी.एम जैसी अन्य कंपनियां भारी छूट दे कर ग्राहकों को लुभा रहे है।
एक्सपो में सिक्योरिटी सोल्युशन, फोटो स्टूडियो, डिज़ाइनर साड़ियां, सूट, वेस्टर्न वियर आदि उपलब्ध है।
झारखण्ड टूरिज्म डिपार्टमेंट का भी स्टाल लगा है।
एक्सपो को खास बनाने के लिए पुरे परिसर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक खास सेल्फी कार्नर भी बनाया गया है।
एक्सपो में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और कम्पटीशन भी हुए
शुक्रवार को एक्सओ टॉप शेफ तथा मिस्टर & मिस एक्सपो कम्पटीशन हुआ।
शनिवार की रात एक्सपो में कुछ ख़ास होने वाला है। शनिवार एक्सपो मे एक मिड-नाईट बाज़ार लगाया जायेगा रात्रि 11:30 बजे तक एक्सपो खुला रहेगा। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यूक्रेन से कलाकार आकर अपना प्रदर्शन करने वाले है।मिड-नाईट कार्निवल में लाइव करेक्टर, फायर जगलिंग, लाइव करेक्टर ऑन रैंप तथा फैशन शो भी होगा।
इसके अलावा पुरे दिन हैल्दी बेबी & मोम शो, डॉग शो, बैटल ऑफ़ बैंड्स जैसे कम्पटीशन होने वाले है।
एक्सपो को खास बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्य अपनी सह-भागिता निभा रहे है।
संस्था से दीपक अग्रवाल, नितिन मोदी, अभिषेक मोदी, नवीन गाड़ोदिया, कौशल मुरारका, अभिषेक जैन, रितेश गुप्ता, मयंक अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, पियूष केडिया, रोबिन गुप्ता, सौरभ साबू, अनुभव अग्रवाल, शिवि तनेजा, संजीव तुलस्यान, देवेश जैन आदि ने एक्सपो को सुचारु रूप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।