Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जम्मू काश्मीर की धटना से पूरा देश आहत : मिलन परांडे

राची, झारखण्ड | जून | 12, 2024 ::

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिलन परांडे ने बताया की जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। सप्तग्रहण के दिन हमला होना और तीन दिन में दो घटना होना निंदनीय हैं। बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें इस संदर्भ में सभी ज़िला आयुक्त को पत्र दिया जा रहा जिसके मध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी को आग्रह किया जाएगा तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आ आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। इस घटना के विरोध में पुरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा सभी जगह पुतला फूका जाएगा। सभी झारखंड के साथ साथ पुरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। समाज को जागरूक किया जाएगा
इस वार्ता में विहिप संघठन महामंत्री माननीय मिलान परांडे, प्रांत अध्यक्ष माननीय चंद्रकांत रायपत, प्रांत संघठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत सदस्य अमरनाथ ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply