Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

एन.सी.सी. प्रशिक्षण शिविर (संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -5 एवं थल सेना कैंप ग्रुप लांच कैंप ) :: कैडेटों को जल संरक्षण के उपाय बताए गए

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 06, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा सी.ए. टी.सी. – 5 एवं टी.एस.सी. लांच कैंप का आयोजन किया गया जो 11 जुलाई 2017 तक चलेगा |
आज दिनांक 06 जुलाई 2017 को 44 झारखण्ड बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अजय सिंह शेखावत ने एन.सी.सी. कैडेटों को जल संरक्षण के उपाय बताया और उन्होंने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आज हम जल संरक्षण न करे तो जैसे हमलोगों को वर्त्तमान में प्रति व्यक्ति 8 गिलास पीने के लिए उपलब्ध हो पाता है , अगर अब भी हम जल संरक्षित न करे तो आने वाले समय में यह आंकड़ा घट कर प्रति व्यक्ति आधा गिलास हो जायेगा |
कैडेटों को राँची उच्च न्यायलय के अधिवक्ता अजय कुमार ने कानून सम्बंधित अनेक जानकारी प्रदान की |कैडेटों ऐफ.आई.आर. कैसे कराना है , कितने प्रकार के धाराएं होती है , हत्या के मामलों में कौन कौन सी धाराएं होती है आदि विषयों पर बहुत ही गहराई से जानकारी मुहैया करायी गई | कैडेटों ने श्री अजय से आरुषि हत्याकांड के बारे में भी अनेक प्रकार के प्रसन्न पूछे | उन्होंने कैडेटों को फाँसी की धाराओ के बारे में बताया | बलात्कार के मामलो में जुवेनाइल जस्टिस के तहत कौन कौन सी धाराओ का प्रावधान है और अगर अभियोजक निचली अदालत के फैसले से असंतुष्ट होती है तो वे ऊपर के अदालत में किस तरह मुकदमा दायर कर सकते है | उन्होंने कैडेटों को यह भी बताया कि मृत्युदंड के मामलो में उच्चतम न्यायालय के फैसले से असंतुष्ट होती है तो अभियोजक पक्ष राष्ट्रपति तक जा सकता है |अगर कोई सरकारी अधिकारी अपना कार्य ठीक से नहीं कर रहे है तो जनता मुख्यमंत्री के शिकायत विभाग में अपना शिकायत पत्र डाल सकते है | उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में यह अंधविश्वास फैला है कि अगर किसी का दुर्घटना हो जाए तो वह सोचता ये की उसपर भी क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी मगर ऐसी कोई बात नहीं है | अजय कुमार ने कैडेटों का बहुत ही सरलता से उत्तर दिया

Leave a Reply