Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

दुमका : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं शहीद राजवीर सिंह के जन्मदिवस पर सेपक टेकरा प्रतियोगिता

दुमका, झारखण्ड | मार्च  | 08, 2022 ::  आज दिनांक 8 मार्च 2022 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं शहीद राजवीर सिंह के जन्मदिवस पर दुमका जिला के जामा प्रखंड में शिलंदा ग्राम में जिला सेपक टकरा संघ दुमका और नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन की ओर से सेपक टेकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल के क्षेत्र में विकास करना एवं उन्हें जिला राज्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खेल कौशल एवं खेल का विकास करना है । इस कार्यक्रम के संचालक श्री संजय कुमार मांझी जी जिला सेपक टकरा संघ के सदस्य, श्री देव कुमार सेन संस्थापक व प्रबंध निर्देशक नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन, झारखंड राज्य सेपक टेकरा के कोच श्री विजय उरांव जी, महिला शक्ति श्रीमती आरती उरांव जी, श्रीमती राजकुमारी जी मोहन दास, संदीप कुमार, सुमन कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में श्री देव कुमार जी ने बताया की नवोदय स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन चार राज्य में 30 अलग-अलग स्थानों पर खेल प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण का आयोजन करा रही है जिसका उद्देश्य बच्चों को खेल के क्षेत्र में विकास कराना और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल संस्थान, भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त संस्थानों में बच्चों को खेल की सही जानकारी एवं जमीनी स्तर से खेल का विकास करना है । इस इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता जामा अ एवं उपविजेता जामा ब रहे । कार्यक्रम का समापन श्री संजय जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया ।

Leave a Reply