Breaking News Latest News झारखण्ड

न्यू काली पूजा समिति एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की चित्रांकन प्रतियोगिता संपन्न

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 10, 2018 :: न्यू काली पूजा समिति डोरंडा काली मंदिर रोड एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में आज चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | काली पूजा के अवसर पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में २०० से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया | प्रतियोगिता 2 वर्गो में विभाजित थी | इस अवसर पर समिति की ओर से पूजा परिसर में लगे मेले में सभी बच्चों को निशुल्क झूले का आनंद लेने की व्यवस्ता की गयी थी | प्रतियोगिता में सभी धर्म में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | चित्रांकन प्रतियोगिता के संयोजक और कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने बताया की डोरंडा और आस पास के बच्चों के प्रतिभा निखारने और उन्हें कला के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के ओर से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कई वर्षों से निरंतर किया जा रहा है | इस अवसर पर न्यू कलि पूजा समिति के अद्यक्ष श्री शम्भू गुप्ता , मीडिया प्रभारी रोहित सरदा, कोसाध्यक्ष मनोज मालाकार, बिकोल घोष एवं कलाकृति के रूबी , कोमल , विकाश, हर्ष एवं अनिकेत और समिति के अन्य सदस्यों का बहुमूल्य सहयोग रहा | प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा |

विजेताओं के नाम इस प्रकार है :

ग्रुप A : प्रथम पुरस्कार : हरीश,

दुतीय : अमृत घोष ,

तृतीय : काव्य कृति,

सांत्वना पुरस्कार: मुकुंथन , राहुल राज , स्नेह शर्मा

ग्रुप बी :

प्रथम : आनीय कुमारी

दुतीय : स्पर्श

तृतीय : शुभम कुमार दुबे

सांत्वना : राहुल रंजन , सुनैना कुमारी , प्रज्ञा

Leave a Reply