Breaking News झारखण्ड

भारत माता पूजन 25 जनवरी 2018 को मान्या पैलेस के समक्ष, (मोराबादी मैदान) में

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 23, 2018 :: दिनांक – 25.01.2018, दिन- गुरुवार को, मान्या पैलेस के समक्ष, (मोराबादी मैदान) में, अपराह्न 4 बजे से 5 बजे तक, ” भारत माता पूजन ” का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में विषय प्रवेश – डा.स्वामी दिव्यानंद जी महाराज करेंगे,
जबकि मुख्य वक्ता के रूप में धर्म जागरण समन्वय के प्रान्त प्रमुख शिवमूर्ति जी होंगे।
और कार्यक्रम के समापन में इंद्रजीत यादव (लालू जी), धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

दिनांक – 25.01.2018.
दिन. – गुरुवार,
स्थान. – मान्या पैलेस,
मोराबादी मैदान,
रांची……

Leave a Reply