Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

अंजन धाम सहित सभी धार्मिक स्थलों का विकास, सरकार की प्राथमिकता : बंधु तिर्की

राची, झारखण्ड | जुलाई | 02, 2023 :: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि गुमला के सुप्रसिद्ध अंजन धाम सहित राज्य के प्रत्येक धार्मिक स्थल का विकास, पुनरुद्धार और उसका आधुनिकीकरण करने के साथ ही वहाँ उपलब्ध सुविधायें बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस दायित्व को पूरा कर रही है.
सावन के उपलक्ष्य में आज अपने आवास पर, अंजन धाम से आयी हुई साधवियों के एक दल के साथ अपनी मुलाकात में श्री तिर्की ने कहा कि यदि राज्य के सभी पवित्र धार्मिक स्थलों का व्यापक स्तर पर विकास एवं पुनरुद्धार किया जाना न केवल झारखण्ड की आम जनता की पवित्र श्रद्धा एवं आस्था के लिये आवश्यक है बल्कि इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्रों का भी विकास होगा और विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. श्री तिर्की से मिलने के लिये अंजन धाम से आये प्रतिनिधिमंडल में साध्वी दिलमति देवी, भागवती देवी, फूलमणि देवी और रजनी देवी मुख्य रूप से शामिल थी.

Leave a Reply