Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 :: कांके, रातु एवं बुंडू विजेता

राची, झारखण्ड | जुलाई | 26, 2023 ::

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान में जिला स्तरीय 62वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 संपन्न हुई।

सी०एम० स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बालिका बरियातु, राची में अंडर 17 बालिका वर्ग के फ़ाइनल मैच में अपग्रेड हाई स्कूल कुमहरिया, कांके ने के जी बी वी चन्हो की टीम को 5-0 हारते हुए विजेता बनी।
प्रतियोगिता का दुसरा फाइनल अंडर-14 बालक वर्ग का संत जॉन्स फुटबॉल स्टेडियम में खेला गया जहां बी सी विद्यालय मखमंड्रो, रातु की टीम ने प्रकाश उच्च विद्यालय हुलहुंडू, नामकुम को ट्रायब्रेकर मुकाबले में 3-2 से हारते हुए विजेता बनी।
अंडर-17 बालक वर्ग के फ़ाइनल में रमेश सिंह मुंडा +2 उच्च विद्यालय बुंडू ने संत जेवियर मांडर को 3-1 से हराते हुए विजेता बनी।

विजेता टीमों को विजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि श्री धीरसेन सोरेंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची) ने प्रदान किया।
इस मौके पर श्री धीरसेन सोरेंग ने कहा की शिक्षा विभाग बच्चों का सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है, खेल के क्षेत्र में विभाग स्कूली बच्चों को हर संभव सुविधा प्रदान करेगी ताकि बच्चें पढ़ाई के साथ ही साथ खेल में राज्य एक नाम विश्व स्तर पर रौशन कर सके।

बालिका उच्च विद्यालय बरियातू के प्राचार्य श्री दीपक कुमार, संत जॉन्स उच्च विद्यालय के उप प्राचार्य श्री सिकेंद्र केरकेट्टा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप, पंकज तिर्की, निर्मल बड़ाइक, मो इम्तियाज़, मनोज कुमार, प्रभात रंजन तिवारी एवं एम मोदस्सर ने विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रांची के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बन्धु कच्छप, प्रतियोगिता के नोडल शारीरिक शिक्षा शिक्षक जफर इमाम,
देवचरण कच्छप, प्रदीप कुमार महतो ने अपना योगदान दिया तथा झारखंड फुटबॉल संघ के तकनिकी अधिकारी तबरेज आलम, निशांत मिंज, तनवीर आलम, शिशिर मिंज, धनु स्वंशी, संदीप तिग्गा, अंजू टूटी, इरफान खान और अंजलि गाड़ी ने रेफरी की भूमिका निभाई।
विजेता टीमें दक्षिण छोटानगपुर की टीम से 31 जुलाई से 2 अगस्त तक रांची में होने वाली प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 23-24 में भाग लेंगे।

Leave a Reply