रांची, झारखण्ड | मार्च | 09, 2021 ::
रांची चैंपियंस लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से 21मार्च 2021 तक राँची जिमखाना क्लब में आयोजन होगा। पहली बार किसी भी टूर्नामेंट में चेंबरकि टीम हिस्सा लेगी। चेंबर के स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमैन गौतम शाही ने टीम का गठन किया। टीम गठन के दौरान अमित शर्मा एव अन्य सदस्य मौजूद थे।
टीम इस प्रकार है-
अरविंद राजगढ़िया (कप्तान),
दीपक कुमार जालान (उप कप्तान)
सौरव कुमार अग्रवाल,
ऋषि बग्गा,
रोबिन गुप्ता,
रोशन मिश्रा,
श्रेयांश बड़जातिया,
विवेक टिबड़ेवाल,
ज्योति शर्मा,
हिमांशु धूत,
राहुल शेखर,
जोरावर,
अनमोल सलूजा है।