distribution of saplings of plants in memory of social worker  late Ashok Nagpal
Latest News झारखण्ड

समाजसेवी स्व. अशोक नागपाल की याद में पौधे का वितरण

distribution of saplings of plants in memory of social worker  late Ashok Nagpalरांची, झारखण्ड । सितम्बर | 23, 2017 ::  रांची के जाने-माने समाजसेवी तथा जंनसध काल के दौरान से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे स्व अशोक नागपाल के प्रथम पुण्यतिथि के पुर्व संध्या पर फिरायालाल चौक पर रांची नागरिक समिति के बैनर तले एवं उनके परिवार के सदस्यों ने पौधों का वितरण किया जिसमें शहर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि के अपनी सहभागिता दी। रांची के डिप्टी मेयर ने भी अपने हाथों से पौधों का वितरण किया साथ ही एफजेसीसीआई के अध्यक्ष रंजीत गारोदीया,प्रविण जैन ने भी पौधों का वितरण कर अपनी सहभागिता निभाई। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा की वे अक्सर स्व अशोक नागपाल के समाजिक कार्यों में शामिल होते रहे हैं उन्होंने कहा की नागपाल जी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे साथ ही साथ कई विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी रहते हुए समाजिक कार्यों में अपना भरपूर योगदान दिया करते थे आज वही कार्य को उनके सुपुत्र संदीप नागपाल आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में 251पौधो का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने में रांची नागरिक समिति के सचिव एवं उनके पुत्र संदीप नागपाल, हर्षा नागपाल, सपनदीप नागपाल, राकेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त, कुलदीप सिंह दीपक, मुन्ना जी, बिरेंद्र जैन सेठी, नितेश,शुभाष, शर्मा जी एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply