रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 23, 2017 :: राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी जी के आदर्श ग्राम पंचायत चुट्टु का अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. कमाल खान एवं अन्य सदस्यों द्वारा दौरा किया गया।
अंजुमन इस्मालिया चुट्टु के सदर जबीर अंसारी एवं ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। श्री खान नथवाणीजी द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिये। साथ हीं उन्होने कल्याण विभाग की मदद से चुट्टु पंचायत के सरना स्थल, ईदगाह आदि के सौन्दर्यीकरण का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी की सांसद प्रतिनिधी श्रीमती नुसरत जहां, चुट्टु के मुखिया सोमनाथ मुण्डा, पंचायत समिति सदस्य गण एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
