राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::
एआईसीटीई द्वारा सत्र 2024-25 से संत जेवियर्स कॉलेज राँची को “बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)” पाठ्यक्रम के लिए मान्यता मिली है| मौजूदा सभी गैर तकनीकी संस्थानों को बीबीए, बीसीए व बीएमएस स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एआईसीटीई द्वारा मान्यता लेनी है उसी के तहत कॉलेज को भी बीसीए व बीबीए कोर्स के लिए मान्यता मिली है| इसी सत्र से तीन वर्षीय वोकेशनल (स्वपोषित) बीसीए पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों पर तो वहीं बीबीए कोर्स के लिए 180 सीटों पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर एन. लकड़ा, एस.जे ने बताया कि इक्छुक अभ्यर्थियों के लिए नामांकन अहर्ता, फीस व अन्य सम्बन्धित जानकारियां कॉलेज के वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी| बताते चलें कि कंप्यूटर सम्बंधित स्नातक के दो पाठ्यक्रम बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पहले से ही कॉलेज में चल रहे हैं बीसीए पाठ्यक्रम जुड़ जाने से विषय रूचि रखने वाले छात्रों के लिए हितकारी साबित होगा|