राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 31, 2023 ::
मदरसे के बच्चों को कंबल वितरण किया गया । कंबल वितरण का कार्यक्रम मेरी आवाज मेरी पहचान के द्वारा हिन्दपीढ़ी स्थित मदरसा रहमानिया के बच्चों को दिया गया ।
अभी ठंड की शुरुआत है । ठंड से बचने के लिए पहले ही कंबल दे दिया गया है ताकि बच्चों को ठंड में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।
एम ए एम पी के अध्यक्ष एक्टर देवेश खान ने हाफिज मिकाईल के कामों की खूब तारीफ की ।
उन्होंने कहा कि ये बच्चों को अच्छी तालीम दे रहे हैं ।
यह बच्चों के प्रति काफी गंभीर रहते हैं ।
रहमानी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मिकाईल ने मेरी आवाज मेरी पहचान के सभी पदाधिकारी का स्वागत किया और अच्छे कामों को सराहा ।
एम ए एम पी के सचिव बुलंद अख्तर ने बच्चों से कहा कि बच्चों किस्मत से नहीं मेहनत से कामयाबी मिलती है ।
तालीम से ही तरक्की मुमकिन है ।
महासचिव कुमार गहलोत ने मदरसा के बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आप समाज में और पूरे देश में अपनी पहचान बना सकते हैं ।
इस मौके पर एक्टर देवेश खान , कुमार गहलोत , अब्दुल कयूम , बुलंद अख्तर , गौरव कुमार और मदरसा के बच्चों समेत अध्यक्ष हाफिज मिकाईल मौजूद रहे ।