Breaking News Latest News झारखण्ड

आदिवासी धर्म सम्मेलन 30 अक्टूबर को रांची में ::  तैयारी जोरों पर

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 18, 2022 :: धर्मकोड के मुद्दे पर एक मंच पर आएं आदिवासी: प्रेम शाही मुंडा रांची: धर्मकोड की मांग को लेकर 30 अक्टूबर को रांची के करम टोली स्थित धूमकुरिया स्थल में आदिवासी धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है। राज्य स्तर पर होने वाले इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार को आदिवासी जन परिषद के कार्यालय में उक्त जानकारी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमशाही मुंडा ने दी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव मेघलाल मुंडा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय भुटकुवर मुख्य रूप से उपस्थित थे ।श्री मुंडा ने बताया कि तैयारी को लेकर एक तैयारी समिति का भी गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष मेघलाल मुंडा को बनाया गया है और सदस्यों में डॉक्टर रूपाय मांझी, उमेश मुंडा , तडकन सिंह मुंडा, अडंबर मुंडा, केशव सिंह मुंडा, सुशीला मुंडा सेलिना लकड़ा, संगीता टोप्पो, शकुंतला उराव और पूरन चंद मुंडा को शामिल किया गया है ।श्री मुंडा ने बताया कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य के गणमान्य नेता भाग लेंगे। उन्होंने उन आदिवासी भाई बहनों से घर वापसी की अपील की है जो किन्ही कारणों से दूसरे धर्मों में चले गए हैं ।सम्मेलन में भारी संख्या में घर वापसी की संभावना है । श्री मुंडा ने धर्मकोड के मुद्दे पर आदिवासियों से एक मंच पर आने की अपील की है। मौके पर प्रदीप खलखो और मनेश्वर उराव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply