Breaking News Latest News राष्ट्रीय

अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा 74 वें स्वतंन्रता दिवस के उपलक्ष में नैतिकता और देशभक्ति आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली | अगस्त | 18, 2020 :: अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा 74 वें स्वतंन्रता दिवस के उपलक्ष में नैतिकता और देशभक्ति आधारित रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगलपाठ से हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर श्री रामनिवास जी गोयल ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अणुव्रत महासमिति श्री अशोक डूंगरवाल मुख्य अतिथि, महामन्त्री श्री भीखम सुराना विशिष्ट अतिथि एवं स्वास्थ्य मन्त्रालय भारत सरकार के सीनियर सलाहकार श्री गोपेन्द्रनाथ भट्ट विशिष्ट अतिथी थे।अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन ने स्वागत ,वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्ति लाल पटावरी ने आभार,श्री सुरेन्द्रनाहटा ने अणुव्रतगीत व कार्यक्रम का परिचय मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने प्रस्तुत किया
वैश्विक संकट के इस दौर में आचार्य तुलसी के आह्वान “असली आजादी अपनाओ” के साथ देशभक्ति का जोश जगाये रखने और घर बैठे मनोरंजन ज्ञानवर्धन के साथ मानसिक स्वस्थता के उद्देश्य से आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक संन्ध्या की संयोजिकाद्वय श्रीमती अंशु जैन व सुश्री प्रियंका महनोत के अथक परिश्रम से 51 प्रतिभागियों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुतियां दी।
विशेष उल्लेखनीय प्रस्तुतियों रही सुप्रसिद्ध सिंगर श्री रमेश जया जैन लता मंगेसकर के अमर गीत ए मेरे वतन के लोगों की ,राहुल बैद के नैतिक गीत की ,साउथ दिल्ली ज्ञानशाला ने विधार्थी अणुव्रत की ,श्री मनोज निहारिका नमन खटेड ने भगतसिंह के फांसी की, शौर्य निवेदिता लुनिया ने झांकी हिन्दुस्तान की,नव्या बैंगानी की ,परी महनोत व चन्दा डूंगरवाल की। कुल मिलाकर ढाई घन्टे तक निरन्तर देशभक्ति और नैतिकता के साथ स्वदेशी अपनाओ,वोकल फोर लोकल और स्वस्थता के संदेशों की उच्च स्तरीय प्रस्तुतियों के साथ अणुव्रत दर्शन की शानदार अनुगुंज हुई।

Leave a Reply