Ranchi press club
Breaking News Latest News झारखण्ड

रांची प्रेस क्लब चुनाव 2020 : हर मतदाता को मिलेंगे 6 बैलेट पेपर : अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के आगे चौकोर बॉक्स में बॉलपेन से टिक मार्क लगाकर उन्हें वोट दे सकेंगे

रांची , झारखण्ड | जनवरी | 26, 2020 :: रांची प्रेस क्लब चुनाव 2020 के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है ।

*रांची प्रेस क्लब: मतदान ऐसे करें
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
1. प्रेस क्लब की ओर से जारी परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।
2. मतदान के लिए कुल आठ बूथ हैं। बूथ नंबर 1 से 4 फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हॉल में औऱ बूथ नंबर 5 से 8 पार्किंग एरिया में है।
3. आपका बूथ कौन सा है, इसकी सूची प्रेस क्लब में लगायी गयी है।
4. मतदान सुबह 8 से अपराह्न 3 बजे तक होगा।
5. हर मतदाता को कुल 6 बैलेट पेपर दिया जायेगा। पांच पदाधिकारियों के लिए पांच अलग-अलग रंग के बैलेट होंगे, जबकि छठा बैलेट कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए होगा।
6. प्रत्येक बैलेट पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के आगे चौकोर बॉक्स में बॉलपेन से टिक मार्क लगाकर उन्हें वोट दे सकेंगे।
7. कार्यकरिणी सदस्यों के लिए जो बैलेट पेपर है, उसमें सभी 31 प्रत्याशियों के नाम दर्ज होंगे। इनमें से आपको अपनी पसंद के अधिकतम दस प्रत्याशियों के नाम के आगे बॉक्स में टिक लगाना है। इससे ज्यादा प्रत्याशियों के नाम आगे टिक लगाने पर आपका वोट रद्द हो जायेगा। आपकी इच्छा हो तो 10 से कम प्रत्याशियों के नाम के आगे टिक लगा सकते हैं।
8. प्रत्येक बूथ पर दो बैलेट बॉक्स होंगे-एक पदाधिकारियों के लिए और दूसरा कार्यकारिणी सदस्यों के लिए। मतदान के बाद पदाधिकारियों वाले पांच बैलेट पहले बॉक्स में औऱ सदस्यों वाला छठा बैलेट दूसरे बॉक्स में डालें।
8. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है।
मतदान के लिए प्रेस क्लब द्वारा जारी परिचय पत्र लाना अनिवार्य है ।

बने हैं 8 बूथ
बूथ संख्या : 1 – सदस्यता क्रमाक :: 01 से 115
बूथ संख्या : 2 – सदस्यता क्रमाक :: 116 से 230
बूथ संख्या : 3 – सदस्यता क्रमाक :: 231 से 345
बूथ संख्या : 4 – सदस्यता क्रमाक :: 346 से 460
बूथ संख्या : 5 – सदस्यता क्रमाक :: 462 से 575
बूथ संख्या : 6 – सदस्यता क्रमाक :: 576 से 690
बूथ संख्या : 7 – सदस्यता क्रमाक :: 691 से 792
बूथ संख्या : 8 – सदस्यता क्रमाक :: 903 से 1000

Leave a Reply