राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, फादर्स डे प्रतियोगिता का आयोजन आईफा इंटरनेशनल रांची के मुख्य हॉल में हुआ, जहां पेंटिंग और कार्ड बनाने की गतिविधियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पिता और उनके बच्चों के बीच रचनात्मकता और बंधन को मजबूत करना था। कॉफी कप पेंटिंग में, प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय और रंगीन डिजाइनों से माहौल को जीवंत कर दिया, जिसमें अरदिया, अरीबा रिज़वान, अल्मा हसन, हुमैरा, गुफ़रान, आयशा, मिश्रात ज़ुहरा, सिदरा और अम्मार अब्दुल्ला, मायरा और तशमीरा, शायान, अनम, युराज ने भाग लिया। इसके बाद कार्ड बनाने की प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने पिता के लिए प्यार और प्रशंसा से भरे कार्ड बनाए, जहां सिद्रा अनवर, पॉप-अप डिज़ाइन वाला कार्ड सबसे रचनात्मक कार्ड के रूप में चुना गया। सभी रचनाओं को एक सामुदायिक गैलरी में प्रदर्शित किया गया, अंत में, विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्रों के साथ पुरस्कृत डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन के द्वारा किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए। इस आयोजन फादर्स डे का केक काटकर सभी पिताओं के सम्मान में निर्देशक मोहम्मद साबिर हुसैन ने कहा कि पिता हमारी जिंदगी में क्या रोल रखते हैं और जिनके पिता नहीं है उनकी आत्मा उन्हें आशीर्वाद देती है। इस आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक मंडलियों मे शगुफ्ता बानो, नेहा केवट तथा अतिथि के रूप में निश्चय घोष मौजूद थे । हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष और भी अधिक परिवार इस आयोजन में भाग लेंगे और इसे और भी बड़ा और बेहतर बनाएंगे।