राची, झारखण्ड | जून | 16, 2024 ::
लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के सदस्यों ने राँची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए और केंद्र सरकार में नए दायित्व राज्य रक्षा मंत्री के लिए फूल बुके देकर एवम शॉल ओढा कर अभिनन्दन किया । पूर्व अध्यक्ष पंकज मिढा ने मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी । नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया के सांसद संजय सेठ लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के संस्थापक सदस्य एवम पूर्व अध्यक्ष हैं । इस कार्यक्रम मे अनूप अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, दीपक लोहिया, राजेश कसेरा, रेखा मिश्रा, संजीव कुमार, मनोज गोयल, पंकज मिढा एवम संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे ।