Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 04 अगस्त 2017, दिन शुक्रवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

Sunil Burman

रांची, झारखण्ड । अगस्त  | 04, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 04 अगस्त  2017, दिन शुक्रवार
मेष- भाग्योन्न्ती के प्रबल अवसर हैं बस आप ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य किये जायें फल अवश्य मिलेगा, भाईयों के साथ मिलजुल कर बिचार विमर्श करंे सफलता मिलेगी।

वृष- पैत्रिक संपती के योग प्रबल बनते हैं उद्येश्य से भटकें नहीं केन्द्रित रहें, अचानक किसी प्रकार के धन लाभ होने वाले हैं प्रयासरत रहें।

मिथुन- मन में चैतन्यता का भाव रहेगा आनन्दित रहें, दैनिक ब्यवसाय के पक्ष भी प्रबल रहेंगे अपनी ओर से कसर ना छोडें, ईश चिंतन में रहें मजा आयेगा।

कर्क- विवेकपूर्ण एवं चालाकी पूर्ण ढंग से बकाये रकम की प्राप्ति होगी, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, शुभ कार्य संपन्न होंगे।

सिंह- संतान को अब उनके सारे तपस्या का फल मिलने वाले हैं उन्हें अपने यत्न पूरे करने के लिये प्रोत्साहित करें, योजना सफलिभूत होंगी।

कन्या- मकान जमीन के मामले में काफी आशाजनक परिणाम आने से सभी आनन्दित होंगे, कर्म क्षेत्र में
लाभ एवं सम्मान की बृद्धि होगी, माता सरस्वती का ध्यान करें।

तुला- सफलता अवशयंभावी है पराक्रम करने से चूकें नहीं, सत्संग आदि के अपसर मिले तो उसका भी आनन्द उठावें उर्जा में बृद्धि होगी।

बृषिचक- निवेष तथा सट्ट¢-ल।ॅटरी आदि के माध्यम से लाभ मिलेंगे, आयुष्य रक्षा होगी, प्रिय मिलन से मन हर्षप्रद रहेगा, ‘ओम गं गणपतयै नमः’ का जाप करें।

धनु- मन शांत तथा स्ाििर रहेगा और आपका निर्णय भी सटीक होगा पुराने मुद्दों के प्रति ख्याल करें उपाय निकलेंगे, दिनचर्या अनुकूल रहेगा ब्यसत रहें।

मकर- बाहरी स्थानों के माध्यम से कार्य सिद्ध होंगे लाभ एवं आय के मार्ग भी सुगम होंगे, बिमारी से निजात मिलेगी, शत्रु भी शांत होंगे।

कुंभ- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नती होगी, शांत मस्तिष्क से बडे कार्य किये जा सकते हैं, योजना को धरातल पर देख खुशी महसूस होगी, पुर्वजों का स्मरण करें।

मीन- पिता के द्वारा कोई खास लाभ प्राप्त हो सकता है, वरिष्ठ पदाधिकारियों का वरद हस्त से उन्नती के मार्ग प्रशस्त होंगे, निर्माण कार्य में प्रगती होगी।
————————————————————

तिथी – द्वादशी संध्या 06.33 पर्यन्त, उपरान्त त्रयोदशी

पक्ष – शुक्ल

मास – श्रावण

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – मूल रात्री 09.56 पर्यन्त, उपरान्त पूर्वाषाढ

दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दही ग्रहण कर घर से निकलें,

राहूकाल – 10.30 से 12.00

चैघडिया मुहूर्त – चल — 05.52 से 07.42

लाभ — 07.42 से 09.33

अमृत — 09.33 से 11.24

शुभ — 01.14 से 03.05

जन्मदिन मंगलम- श् 4 श्

अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ हर्षल ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- शराब, स्प्रीट, टाइपिस्ट, छपाई, खनिज,
ठेकेदारी, रेलवे, सरकारी सहायक आदि।

व्रत- गणेश चतुर्थी।

शुभ मंत्र- ॐ गं गणपतये नमः।
देव- गणपति महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास – कोई खास नहीं।
——————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

 

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply