रांची, झारखण्ड । जून | 03, 2017 :: हर वर्ष की भाँति दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में आशातीत सफलता अर्जित की है। निरंतर बढ़ती परीक्षा परिणामों के स्पर्धा के बीच विद्यालय के छात्रों ने राँची क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का वर्चस्व कायम रखा है। अंग्रेजी विषय में विद्यालय के अधिकत्तर छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया। ज्ञातव्य हो कि पिछले सत्र में विद्यालय के 145 बच्चों ने 10 CGPA हासिल किया था।