दिल्ली | दिसंबर | 19, 2018 :: शाहदरा जिले के विवेक विहार में बंधन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया गया। दिल्ली विधानसभा स्पीकर श्री राम निवास गोयल मुख्य अतिथि रहे, इस मौके पर सम्मानीय अतिथि जिलाधिकारी श्री के. महेश, समाज सेवी श्री अविनाश मित्तल, बंधन बैंक के उपाध्यक्ष श्री अनीश रौशन, शाखा प्रमुख श्री नागेंद्र त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक श्री उपहार सक्सेना, टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता के साथ अन्य अतिथिगण मौजूद रहें.
बंधन बैंक के अधिकारियों ने बताया सन 2015 में 501 बैंक शाखाओं का उद्घाटन किया। 938 बैंक शाखा, 3010 डोरस्टेप सर्विस सेन्टर कि 34 राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रो में फैले हुए है। निजी बैंको की श्रेणी में बंधन बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग आउटलेट नेटवर्क बन चूका है और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 40 और शाखाओं को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।