Breaking News Latest News झारखण्ड

इन्फिनिटी एकेडमी” का उदघाटन

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 18, 2024 ::

रातु रोड इंद्रपुरी रोड नंबर 13 गोदावरी हाइट परिसर में इन्फिनिटी एकेडमी शिक्षण संस्थान का भव्य उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में झारखंड एसपी (एटीएस)
श्री ऋषभ कुमार झा, डॉ श्री प्रकाश सिंह संस्थापक स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सचिव डॉ गंगेश गुंजन झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित करके संस्थान का उदघाटन किया।

इस मौके पर इन्फिनिटी एकेडमी कि निर्देशिका स्नेहा झा ने बताया कि इस संस्थान में एक ही छत के नीचे विद्यार्थियो को यू पी एस सी, जे पी एस सी, रेलवे, एस एस सी, और विभिन्न सरकारी परीक्षाओ के लिए तैयार किया जायेगा।

साथ ही साथ उद्घाटन के अवसर पर 200 विद्यार्थियो को वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारियों के द्वारा यू पी एस सी निशुल्क वेबिनार प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं डॉ सिद्धार्थ प्रकाश जी ने कहा है कि इन्फिनिटी एकेडमी में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ विश्व स्तरीय पुस्तकालय , लेक्चर हाल इत्यादि कि सुविधा दी जाएगी।

इन्फिनिटी एकेडमी विद्यार्थियो को 32 देशों में 80 हजार कोर्सेश कि पढ़ाई करने में मदद करेगी। इसके साथ ही साथ कंप्लीट कैरियर मार्ग दर्शन भी विद्यार्थियो को यहां दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ मंजू सिंह, भव्या सिंह,आशुतोष द्विवेदी आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply