Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिला जेपीएसी का प्रतिनिधिमंडल : झारखंड इमेजिंग एक्सपो के लिए किया आमंत्रित

राची,झारखण्ड | मार्च  | 16,2023 ::  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में गुरुवार को झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल (जेपीएसी) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।

जेपीएसी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 6 से 8 अप्रैल- 2023 तक खेलगांव, रांची में आयोजित होनेवाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

जिसपर मुख्यमंत्री सोरेन ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। साथ ही मुख्यमंत्री ने चौथे इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर भी प्रेषित किया।

बता दें झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल (जेपीएसी) के नेतृत्व में बीते तीन वर्ष से इमेजिंग फोटो & वीडियो एक्सपो का भब्य तरीके से आयोजन हो रहा है। बीच में बीते दो वर्ष कोरोना महामारी के वजह से बाधित रहा था । इस वर्ष जेपीए सेंट्रल के द्वारा चौथे इमेजिंग एक्सपो का आयोजन भब्य तरीके से हो रहा है।
जिसमे झारखंड भर के 15 जिले शामिल हैं।
मुलाकात करनेवालों में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान में संरक्षक बापी घोषाल, अध्यक्ष चन्द्रेश्वर पंडित उर्फ गब्बर भाई, उपाध्यक्ष बिरजू कुमार, सचिव उपेन्द्र कुमार , कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सदस्य विरेन्द्र शर्मा और विकास कुमार शामिल थे।

Leave a Reply