Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने गाया जिंदगी का सफर

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 22, 2018 :: कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा है कि खदानों के अंदर दशकों से लगी आग अवैज्ञानिक तरीके से निजी खदान मालिकों द्वारा पूर्व में की गयी माइनिंग के कारण है जिन्हें राष्ट्रीयकरण के बाद से बुझाने में कोल इंडिया लगी हुई है ।
आकाशवाणी के हसीन लम्हें कार्यक्रम में सुनील बादल के साथ बातचीत में श्री सिंह ने सफर फिल्म का गीत जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर कोई समझा नहीं गाकर भी सुनाया है ।
प्रसारण सोमवार को प्राथमिक चैनल मीडियम वेव्ह 545.45 मीटर यानी 549 किलोहर्त्ज़ पर दिन में 10 बजे और विविध भारती रांची एफ़ एम पर 103.3 मेगाहर्त्ज़ पर गुरुवार को संध्या 6.30 पर प्रसारित किया जाएगा ।
परिकल्पना राजेश कुमार गौतम संयोजन आत्मेश्वर झा का और प्रस्तुति सुनील सिंह बादल की है ।

Leave a Reply