Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

बी॰एन॰आई॰ राँची द्वारा दो दिवसीय महा रक्तदान शिविर का समापन :  कुल 501 इकाई रक्त संग्रहित

 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 14, 2022 ::  आज दिनांक 14 जून, 2022 को बी॰एन॰आई॰ राँची द्वारा 2 दिवसीय महा रक्तदान शिविर का समापन हुआ। इस दो दिवसीय कैम्प में कुल 501 इकाई रक्त संग्रहित कर सदर अस्पताल ब्लड बैंक भेजा गया।
संगठन ने 451 रक्त इकाई संग्रहित कर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में देने का संकल्प लिया था और पहले दिन यानी 13 जून को  182 रक्त इकाई एकत्रित की थी और आज 319 रक्त इकाई एकत्रित की गयी।
कुल 501 यूनिट का यह कैम्प एक अद्भुत आयोजन था जिसमें 150 से अधिक प्रथम बार रक्तदान कर रहे रक्तदाता भी पहुँचे और अपना रक्तदान किया।
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कैम्प में  स्वास्थ्य मंत्री (झारखण्ड सरकार) श्री बन्ना गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही  सांसद (राज्य सभा), श्री महेश पोद्दार जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे।
दोनों ही माननियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफ़िकेट देकर उनका प्रोत्साहन किया।
यहाँ बता दें के बी॰एन॰आई॰ (बिज़्नेस नेट्वर्क इंटर्नैशनल) विश्व का सबसे बड़ा नेट्वर्किंग संगठन है जिसके माध्यम से व्यवसायी एक दूसरे के सहयोग से अपने व्यापार का विस्तार करते हैं। इस समय राँची शहर में 8चैप्टर सुचारु रूप से काम कर रहे हैं।
व्यवसाय के अलावा बी॰एन॰आई॰ समय समय पर समाज उत्थान एवं समाज सेवा के लिए भी विशेष आयोजन करते रहता है इसी कड़ी में इस महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एकत्रित रक्त इकाइयाँ सदर अस्पताल स्थित थल्लेसिमिया डे केअर केंद्र में पंजीकृत उन 600 बच्चों के लिये भेजा जायेगा जो इस भयावह बीमारी से जूझ रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लाइफ़ सेवर्ज़ एवं सदर अस्पताल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आयोजकों में बी॰एन॰आई॰ निदेशक अंकित जैन के साथ, अतुल गेरा, अविराज अग्रवाल, मोहित चोपड़ा, अभिषेक अग्रवाल, अचिंत छाबड़ा, संजय मोहता, पवन अग्रवाल, निलेश चौधरी, सिद्धार्थ भाटिया, चमंदीप सिंह, यश गुप्ता, विभोर अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Leave a Reply