Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तृतीय स्टेट चैंपियनशिप का समापन 

 

 

रांची, 18 सितम्बर 2022: सरला बिरला विश्वविद्यालय के बी के बिरला प्रेक्षागृह में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तृतीय स्टेट चैंपियनशिप का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, राखी आजाद एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप वर्मा ने योग एवं नेचुरोपैथी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को सराहा और आगे भविष्य में सभी को मिलकर विशेष योगदान देने की बात कही ताकि समाज में इस क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिल सकेl उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा योग को भारत ही नहीं विश्व के 168 देशों तक अनिवार्य रूप लागू कराने की सराहना की।
विवि के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने योग के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए सतत प्रयास एवं योग के माध्यम से उनके दैनिक दिनचर्या की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को भी उनके तरह अपने जीवन में योग को अनुशासन के रूप में स्वत: प्रयोग में लाए जाने की आवश्यकता है ।
इससे मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर राष्ट्रहित में अपना सर्वोपरि योगदान दे सकेंगे।
समापन कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन के सचिव श्री विपिन पांडे ने दिया एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय और रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों के द्वारा योगा डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक खिलाड़ियों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक रजत पदक एवं ताम्र पदक देकर पुरस्कृत किया गया।
इस वर्ष से योग के खिलाड़ी के रूप में विशिष्ट प्रतिभावान खिलाड़ियों को उन्हें शिक्षण देने वाले कोच को एवं टेक्निकल ऑफिशियल स्कोरर को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए झारखंड योग खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले सभी जज वॉलिंटियर्स को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
प्रतियोगिता में सीनियर बॉयज –
रोहित कुमार ,विक्रम प्रसाद ,करण प्रजापति क्रमश: विजेता बने। जूनियर बॉयज – संजय कुमार, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार क्रमश: विजेता रहे।
सब जूनियर बॉयज-
अडिब्रू दे,अनमोल राज ,दीपू लोहरा
सीनियर गर्ल्स -दीपशिखा दान,अंजू दत्ता ,रिया सेन
सब जूनियर गर्ल्स – नायसा सरकार,जानवी झा एवम श्रुति नंदी विजेता रहे।
जूनियर गर्ल्स –
श्रेया भट्टाचार्य, अद्विका आनंदी,तीयासा पनगढ़िया क्रमश: विजेता रहे।
झारखंड योग खेल रत्न अवॉर्ड:
ऑफिशियल -मलय दे , संतोषी कुमारी, चंदू कुमार
कोच:-
प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती, प्रदिप्ता बनर्जी,विकास गोप
खिलाड़ी-
नायसा सरकार,हेमा कुमारी ,श्रेया भट्टाचार्य
इस अवसर पर सचिव विपिन पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार, श्री अजय कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री आशुतोष द्विवेदी, अमित नाथ चरण, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, श्री चन्द्र शेखर महथा, श्री सुभाष नारायण शाहदेव, डॉ नीतू सिंघी, डॉ नम्रता चौहान, डॉ भारद्वाज शुक्ल, प्रो एल जी हनी सिंह, प्रो प्रवीण पाठक, डॉ ए मौर्या, अंजना सिंह, अनुभव अंकित, अमित शर्मा, ऋषि राज जमुआर, रविन्द्र तिवारी, प्रशांत जमुआर, राहुल रंजन, मलय कुमार डे, संतोषी साहू, विकास सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, उमेश विश्वकर्मा, चैताली मुखर्जी, पूजा सिंह, सोनाली सरकार, एलजी हनी सिंह, डॉ एस के घोषाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply