रांची, झारखण्ड | नवंबर | 11, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज तीसरे दिन 11 नवंबर, रविवार को प्रभातफेरी निकाली गई.
सुबह 5.30 बजते ही कृष्णा नगर कॉलोनी “कदे वी ना डोलिए वाहेगुरु बोलिए….वाहेगुरु कहिए सदा सुखी रहिए…..” के जयकारों से गुंजायमान हो गई.इससे पहले सत्संग सभा के सूंदर दास मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु से प्रभातफेरी शुरु करने की आज्ञा मांगी फिर श्रद्धालु “तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भेखारी जिओ…….”तथा “तेरे कवंड़ कवंड गुण कह कह गावाँ तू साहिब गुणी निधाना……” जैसे अनेक शबद गायन करते हुए मेट्रो गली चौक पहुँचे.वहां से बसों में सवार होकर रामेश्वरम,बरियातु स्थित हरीश अरोड़ा के आवास के सामने से होते हुए लेखराज अरोड़ा,जगत सिंह सुखीजा एवं प्रेम मिढ़ा के कैंपस पहुंची.स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने “तेरे कवंड़ कवंड गुण कह कह गावाँ तू साहिब गुणी निधाना……” एवं ” दीन दयाल सदा दु:ख-भंजन ता सिउ रुचि न बढाई,नानक कहत जगत सभ मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई……..”
जैसे अनेक शबद गायन कर भक्ति की सरिता बहाई और साध संगत को भक्तिसागर मे डुबोया.अरदास,प्रसाद वितरण के साथ फेरी वहीँ विसर्जित हो गई.सभी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया और साध संगत के लिए लंगर प्रसाद का वितरण किया.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की.भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब की सेवा की.
आज की प्रभातफेरी में जयराम दास मिढ़ा, द्वारका दास मुँजाल, अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा, लेखराज अरोड़ा, जीवन मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, जुगल किशोर मिढ़ा, महेश सुखीजा, प्रकाश अरोड़ा, मोहन काठपाल, राजेन्द्र मक्कड़, अश्विनी सुखीजा, अमर मदान, लक्ष्मण दास मिढ़ा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, सुरेश मिढा, बसंत काठपाल, हंसराज अरोड़ा, हरीश मिढा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, वेद प्रकाश मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, हरविंदर सिंह, लक्ष्मण दास सरदाना, बलदेव सिंह मक्कड़, जोगिन्दर सिंह मिढ़ा, रमेश गिरधर, प्रेम सुखीजा, सूरज झंडई, मनीष मल्होत्रा, गौरव मिढ़ा, तुषार मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, प्रताप तलेजा, रिक्की मिढ़ा, बीबी प्रीतम कौर, बबली मिढ़ा, गीता कटारिया, बबली दुआ, दुर्गी मिढ़ा, बिमला मुंजाल, मंजीत कौर, तीर्थी काठपालिया, बंसी मल्होत्रा, गोविन्द कौर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, गीता मिढ़ा, उर्वशी मिढ़ा, जीत अरोड़ा, आशा अरोड़ा, बेला सुखीजा, रीता अरोड़ा, शीतल मुंजाल, बेबी मुंजाल, खुशबू मिढ़ा, उषा झंडई, रजनी तेहरी, ज्योति अरोड़ा, नीतू किंगर, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, डौली गिरधर, समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.