Breaking News Latest News झारखण्ड

युवा सुरक्षा वाहिनी “की बैठक

राची, झारखण्ड  | सितंबर  | 18, 2022 :: आज दिनांक 18/9/ 2022को” युवा सुरक्षा वाहिनी “की बैठक । लंगड़ा स्कूल थरपखना में हुई । बैठक की अध्यक्षता” युवा सुरक्षा वाहिनी” के अध्यक्ष ओम वर्मा ने की । बैठक का संचालन रवि वर्मा एवं सागरवर्मा ने की । बैठक में वर्ष 2022 की दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया पूजा के दौरान होने वाले सभी बिंदु पर विचार किया गया एवं पूरे राज्य भर में सभी पूजा पंडाल पुरे पारम्परिक विधि विधान से माँ दुर्गा की आराधना कर पूजा करने की अपील की ।
“युवा सुरक्षा वाहिनी” राज्य सरकार से विभिन्न मांग करती है कि पूजा के दौरान जो इस प्रकार है –
1.साफ़ सफाई का उचित व्यवस्था की जाय ।
2.बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव सभी पूजा प्रांगण में किया जाय ।
3 . पूजा पंडाल एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतु उचित पुलिस बल पंडाल एवं चौक चौराहे में व्यवस्था की जाय ताकि असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगाया जा सके ।
4.सभी पूजा पंडाल सहित पुरे शहर में लाइट की उचित व्यवस्था की जाय ।
7.सभी पूजा पंडाल में मेडिकल सुविधा एवं फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था की जाय

बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया
बैठक में मुख्य रुप से रवि मुंडा, बंटी यादव ,सुनील यादव,अमित वर्मा, अभिषेक,मोंटी, ओम वर्मा, रवि वर्मा, शान कुमार , सुमित लोहरा नामित हेमरोम , अमित कुमार,हर्ष कुमार,आकाश राणा, अरविंद गोलिडी,,पीयूष सिंह रोहित,अरविंद आशीष कुमार, अजय कुमार,अमित, शुभम ,सतीश ,सत्यम,सागर अभिषेक ,पर्यान्शु ,विकाश ,प्रिंस , इत्यादि उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply