Latest News कैंपस झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स ने कला शिक्षा हेतु प्रदान की 2.62 लाख मूल्य की छात्रवृति

रांची, झारखण्ड । जून | 06, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा मंगलवार 06 जून 2017 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में सामाजिक दायित्वा एवं कौशल विकाश योजना के तहत “पेंट योर फ्यूचर” कला छात्रवृति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस वर्ष विभिन्न विद्यालाओं के 600 छात्राओं में से चुने हुवे 50 छात्र – छात्राओं का चयन कर उन्हें रु 2 लाख 62 हज़ार रूपये मूल्य की छात्रवृति प्रदान की गयी |

इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रशिक्षित छात्रों में से 5 छात्रों को कला शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया | इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष, संजय सेठ के द्वरा छात्रवृति परितोसिका प्रदान की जाएगी | संजय सेठ ने कहा की कलाकृति संस्था के द्वरा किया जा रहा प्रयास प्रसंसनीय है | चित्रकार धनंजय कुमार के द्वरा बच्चों को हुनार्मद बना कर उनके सपनों में रंग भरने का काम किया जा रहा है जो अपने आप में अतुलनीय कार्य है | इस अवसर पर श्री सेठ ने संस्था की छात्रा तन्वी कुमारी के उच्च शिक्षा हेतु सारा खर्च वाहन करने का जिम्मा लिया और संस्था के बच्चों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया | समारोह में विशिस्ट अतिथि के रूप में श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय के उप सचिव घेवर चन्द नाहटा , ट्रस्टी लब्धि जैन एवं गौरी शंकर जी उपस्थित थें |

इस अवसर पर  छात्र विकास कुमार ने महिला सशक्तिकरण के थीम पर स्पीड पेंटिंग किया जिसके लिए संजय सेठ एवं लब्धि जैन के द्वरा 2100-2100 रु की प्रोत्साहन राशी प्रदान की | चित्रकार धनंजय कुमार के स्वयं प्रयास के द्वारा निर्धन एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों में कला प्रतिभा को निखारने एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु पेंट योर फ्यूचर कला छात्रवृति योजना की शुरुवात गत 2001 से शुरू की गयी थी | इस योजना के तहत कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी सहायता के बच्चों एवं युवाओं को कला के क्षेत्र आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं | ज्ञात हो की  हर वर्ष संस्था के द्वरा  छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे चयनित छात्र – छात्राओं को संस्था के द्वरा निशुल्क चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाता है | सभी छात्राओं का चयन उनके प्रतिभा एवं आर्थिक स्तिथि के आधार पर किया जाता है | इसके अलावा झारखण्ड आर्म्ड पुलिस – 1 के शहीद सैनिकों के बच्चों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है | संस्था के द्वारा सभी चयनित छात्रओं को चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा निशुल्क कला शिक्षा प्रदान की जाती है |
यहाँ से शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं आज संस्था में कला शिक्षक के रूप में रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं | संस्था से शिक्षा प्राप्त बच्चे भारत के नामी कला महाविद्यालाओं में अपनी कला प्रतिभा को नयी ऊंचाई दे रहे हैं | बहोत से बच्चे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित कई  प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं | संस्था के बहोत से बच्चे आज  फिल्म, एनीमेशन, कला शिक्षक के रूप में अपना करियर हासिल किया है |


इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता, मो कलम , डब्लू कुमार, तपन कुमार एवं कला शिक्षिका अकबर, रूबी, आरती, कोमल, शुभम, तन्वी एवं आकाश, शिखा, विकास, आदि का योगदान रहा |

Leave a Reply