Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

चौपाल के अंतर्गत श्रावण सिंजारा का आयोजन

राची, झारखण्ड | अगस्त | 28, 2023 ::

चौपाल का उद्देश्य रांची के सभी माहेश्वरी परिवार की वरिष्ठ महिलाओं को एकजुट करना है और जो महिलाएं अपनी निजी जिम्मेदारी से निवृत्त हो गई है वह अपनी हम उम्र साथियों के साथ अपने जीवन में कुछ मस्ती के पल व्यतीत कर सके। चौपाल के अंतर्गत श्रावण सिंजारा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बहनों ने प्रारंभ में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया, तत्पश्चात
सावन से संबंधित फन गेम्स, हौज़ी, मारवाड़ी गीतों में घूमर का आनंद लेते हुए मस्ती भारी शाम का सभी ने आंनद लिया | सभी महिलाये सोलहा श्रृंगार से सज के आई | झूले का मज़ा लेते हुए सभी ने खूब तस्वीरें भी ली | अंत में जलपान की भी व्यवस्था रखी गई थी। सभी बहने आनंद विभोर होकर मस्ती भरी यादे साथ लेकर अपने घर वापस गई।
इस सिंजारा आयोजन में इंदु, कविता, किरण, सुमन साबू,कृष्णा काबरा, ममता बांगर,सुमन चितलांगिया, संगीत चितलांगिया, रेनू फलोर,विजयश्री साबू, कुमुद लखोटिया, शारदा लड्डा,शशि डागा, विजय लक्ष्मी साबू,उषा डागा, सरोज राठी,शिखा बिरला,उषा मंत्री, बेला काबरा,मनीषा कांकनी, प्रेमलता,नीलू साबू,उमा साबू, मंजू काबरा, प्रीति, रेखा बिहानी, संगीता बांगर, रेनू काबरा,प्रमिला सोमानी आदि का साथ रहा |

Leave a Reply