रांची, झारखण्ड । जनवरी | 16, 2018 :: आज 17.1.18 काँके अवस्थित ‘स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल’ में आर्ट/क्राफ्ट और साइंस की तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जिन बच्चों ने बेहतर आर्ट/क्राफ्ट/ साइंस मॉडल का प्रदर्शन किया उन्हें स्कूल की प्राचार्या डॉ अनुराधा प्रसाद जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया, उनके नाम हैं, सौरभ ,गौरव ,स्वेच्छा राज ,आकांक्षा राज ,श्रुति प्रिया ,स्मृति टोप्पो ,स्नेहा टोप्पो ,रौशनी उराँव ,तन्नु मुंडा ,अदिव ,नाज ,दीपिका ,स्वेता मिश्रा ,कृष ,प्रियांशु.
विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को हार्दिक शुभकामना दी गई कि वो अपने अच्छे कार्यों से भारत का नाम रोशन करें.
इन सारी बातों की जानकारी मिडिया प्रभारी आरती तिवारी ने दी ।