Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

दरबार अनोखा, सरकार अनोखी, खाटू वाले की हर बात अनोखी

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 21, 2022 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को कार्तिक कृष्ण पक्ष की पावन रम्भा एकादशी महापर्व अत्यंत उत्साह एवम भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया ।
दीपमालिका के पावन पर्व की इस एकादशी पर पूरे मन्दिर परिसर को बिजली की रंगीन लड़ियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा पूरे मन्दिर परिसर को शुद्ध घी के दीयों से सजाया गया था । इस अवसर पर अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ श्री श्याम प्रभु के दिव्य दर्शन के लिए उमड़ रही थी । श्री श्याम प्रभु को प्रातः नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर ताजे एवम खुशबू दार गुलाब , रजनीगंधा , बेला , जूही , गैंदा , व तुलसीदल की मालाओं से श्री श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम देव के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण पावन ज्योत में आहुति देकर श्री श्याम प्रभु से मनोवांछित फल व सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे ।
इस अवसर पर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारंभ किया ।
आयो सांवलियो सरकार लीले पे चढ़ के
देना है दीजिए जन्म जन्म का साथ
खाता खोल कर देख संवारा चाकर बहुत पूरानो हूं
दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की हर बात अनोखी
छोड़ेंगे न हम तेरा द्वारा ओ बाबा मरते दम तक
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण श्याम धुन में लीन होकर बाबा को रिझा रहे थे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – केसरिया दूध एवम मगही पान का भोग अर्पित किया गया । रात्रि 12 बजे महाआरती एवम प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका , नितेश केजरीवाल , विकाश पाडिया , प्रदीप कुमार अग्रवाल , सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , अजय साबू , महेश सारस्वत का सहयोग रहा ।

Leave a Reply